Advertisement
दुर्गा पूजा पूर्व अवैध होर्डिंगों के खिलाफ निगम ने की कार्रवाई
हावड़ा : दुर्गापूजा के पूर्व शहर में साफ-सफाई के साथ सौंदर्यकरण को लेकर निगम गंभीर दिख रहा है. इसी क्रम में मंगलवार को हावड़ा नगर निगम के मेयर परिषद सदस्य गौतम चौधरी के नेतृत्व में शहर के चौराहों व सड़कों के किनारे लगे अवैध होर्डिंगों व पोस्टरों के खिलाफ कार्रवाई की गयी. फोरसर रोड पर […]
हावड़ा : दुर्गापूजा के पूर्व शहर में साफ-सफाई के साथ सौंदर्यकरण को लेकर निगम गंभीर दिख रहा है. इसी क्रम में मंगलवार को हावड़ा नगर निगम के मेयर परिषद सदस्य गौतम चौधरी के नेतृत्व में शहर के चौराहों व सड़कों के किनारे लगे अवैध होर्डिंगों व पोस्टरों के खिलाफ कार्रवाई की गयी. फोरसर रोड पर लगे गोर्डिंग व पोस्टरों को हटाया गया. श्री चौधरी ने बताया बिना निगम के अनुमति के लगाये गये अवैध होर्डिंग को हटाया गया.
कहा कि इस प्रकार की अवैध होर्डिंगों के कारण शहर की भव्यता के साथ-साथ पर्यावरण पर भी इसका प्रतिकुल असर पड़ता है. साथ ही इससे निगम को आर्थिक हानि भी उठानी पड़ती है. उन्होंने कहा कि पूजा के बाद हावड़ा स्टेशन से संलग्न इलाकों में लगे अवैध होर्डिंगों के खिलाफ भी कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement