20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मानिकतला चलता बागान का ढाक महोत्सव

कोलकाता. मानिकतला चलता बागान लोहापट्टी दुर्गापूजा कमेटी की ओर से कुचिना ढाक महोत्सव का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का उदघाटन राज्यपाल केसरीनाथ त्रिपाठी ने किया. उन्होंने बंगाल में नवरात्र के अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों पर हर्ष व्यक्त किया. इस अवसर पर कुचिना के निदेशक नमित बाजोरिया ने गवर्नर वेलफेयर फंड में अनुदान राशि का […]

कोलकाता. मानिकतला चलता बागान लोहापट्टी दुर्गापूजा कमेटी की ओर से कुचिना ढाक महोत्सव का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का उदघाटन राज्यपाल केसरीनाथ त्रिपाठी ने किया. उन्होंने बंगाल में नवरात्र के अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों पर हर्ष व्यक्त किया. इस अवसर पर कुचिना के निदेशक नमित बाजोरिया ने गवर्नर वेलफेयर फंड में अनुदान राशि का चेक भी राज्यपाल को सौंपा. कार्यक्रम में टाॅलीवुड के हरफनमौला अभिनेता देव बतौर मुख्य अतिथि मौजूद थे.

इस अवसर पर मानिकतला चलता बागान दुर्गा पूजा कमेटी के चेयरमैन संदीप भूतोड़िया ने पूजा के थीम के संबंध में बताया कि संयुक्त राष्ट्र संघ की ओर से इस वर्ष विकास के एजेंडे को आधार बनाते हुए जैविक नष्ट होनेवाले पदार्थों के प्रयोग से पूजा मंडप का निर्माण किया जा रहा है.

आधुनिक और पारंपरिक शैली के मिश्रण से दीघा एवं कोन्टाई के कलाकारों द्वारा भव्य पंडाल तैयार किया जा रहा है. इस कार्यक्रम के अन्य विशिष्ट अतिथियों में टाॅलीवुड अभिनेत्री रितुपर्णा सेनगुप्ता, रूपा गांगुली, पल्लवी चटर्जी, मोनामी घोष के साथ यूएसए, चीन, इटली, फ्रांस, जर्मनी तथा जापान के काैंसुलेट के डिप्लोमैट भी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें