कोलकाता. नवरात्र से डांडिया की धूम मचनेवाली है. इस बार भी महानगर का अाकर्षण होगा नेताजी इंडोर स्टेडियम, जहां हजारों लोग सपरिवार रासगरबा पर परंपरागत परिधान में थिरकेंगे. नवरात्र के पहले दिन 13 अक्तूबर (मंगलवार) को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ताजा डांडिया का उदघाटन कर डांडिया धमाल का आगाज करेेंगी.
सायं 4.30 बजे मुख्यमंत्री नेताजी इंडोर स्टेडियम में मां अंबे की आरती करेंगी और उनका साथ देंगी 108 महिलाएं. इस कार्यक्रम में अधिकाधिक लोग भाग ले सकें, इसलिए प्रवेश के लिए कोई टिकट अथवा कार्ड की आवश्यकता नहीं होगी.
उदघाटन समारोह के बाद तीन दिन का डांडिया महोत्सव 20 अक्तूबर (सप्तमी) से शुरू होगा, जिसके लिए प्रवेश पत्र प्राप्त करने होंगे. प्रवेश पत्र प्राप्ति के स्थान बाद में घोषित किये जायेंगे. उल्लेखनीय है कि वर्ष 2012 में भी मुख्यमंत्री ने नेताजी इंडोर स्टेडियम में ताजा डांडिया का उदघाटन करते हुए कहा था कि यह सांस्कृतिक उत्सव हर वर्ष होना चाहिए.