कोलकाता. खड़दह थाना के जीसी रोड इलाके में मंगलवार रात अपराधियों ने एक युवक की गोली मार कर हत्या कर दी. मृतक का नाम मोहम्मद मुन्ना (24) बताया गया है. उसका शव सुबह टीटागढ़ हाई स्कूल के मैदान के पीछे से बरामद किया गया. उसके शरीर पर गोली के जख्म के निशान पाये गये हैं.
बताया जाता है कि मोहम्मद मुन्ना की टीटागढ़ बाजार में बिरियानी की दुकान है. स्थानीय लोगों का कहना है कि रात को तीन लोग मैदान में शराब पी रहे थे. आपस में विवाद होने के बाद उनमें से एक ने उसे गोली मार दी, इसके बाद वे वहां से फरार हो गये. रात को वह घर नहीं लौटा.
वह टीटागढ़ के जीसी रोड इलाके का रहनेवाला था. पुलिस ने सुबह स्थानीय लोगों से सूचना मिलने के बाद शव को बरामद किया. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. खड़दह थाना की पुलिस घटना की जांच कर रही है. इस घटना से इलाके में तनाव है.