कोलकाता: स्थानीय लोगों की मदद से मोचीपाड़ा इलाके की पुलिस ने जाली नोटों के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम शबीबुल शेख (30) है. वह मालदा के कालियाचक का रहनेवाला है. इस घटना में उसका एक अन्य साथी फरार होने में कामयाब रहा. पुलिस को उसके पास से एक लाख 49 हजार के जाली नोट मिले हैं.
स्थानीय निवासी शिव कुमार सोनकर ने बताया कि 160 बीबी गांगुली स्ट्रीट में रविवार सुबह दोनों एक फल विक्रेता से कुछ फल खरीद कर उसे पांच सौ रुपये का नोट थमाया. उसके दिये रुपये पर शक होने पर फलवाले ने आसपास के लोगों को वह नोट दिखाया. नोट देख कर लोगों को शक हुआ और उस व्यक्ति को पकड़कर उसकी तलाशी ली गयी. इस दौरान उसके पास मौजूद एक बैग में लोगों को एक लाख 49 हजार रुपये मिले.
तत्काल इसकी सूचना मोचीपाड़ा थाने के अधिकारियों को दी गयी. पुलिस के वहां पहुंचने के पहले एक आरोपी फरार हो गया. उसकी तलाश जारी है. प्राथमिक पूछताछ में शबीबुल ने पुलिस को बताया कि वह मालदा के कालियाचक से अपने साथी के साथ महानगर पहुंचा था. यहां एक व्यक्ति को जाली नोट की डिलीवरी करने के बाद वह मालदा वापस चला जाता. इसके पहले स्थानीय लोगों की मदद से उसे दबोच लिया गया.