Advertisement
मिरिक व सिलीगुड़ी को मिला कर जिला बनाने की मांग
दार्जिलिंग: अखिल भारतीय गोर्खालीग पार्टी ने मिरिक और सिलीगुड़ी को मिला कर अलग जिला बनाने की मांग की है. रविार को स्थानीय गोर्खा लीग पार्टी कार्यालय में संगठन की केंद्रीय कमिटि की बैठक संपन्न हुई. इसमें पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष भारती तामांग, महासचिव प्रताप खाती, उपाध्यक्ष लक्षुमान प्रधान सहित केंद्रीय कमिटि के अन्य शीर्ष नेता […]
दार्जिलिंग: अखिल भारतीय गोर्खालीग पार्टी ने मिरिक और सिलीगुड़ी को मिला कर अलग जिला बनाने की मांग की है. रविार को स्थानीय गोर्खा लीग पार्टी कार्यालय में संगठन की केंद्रीय कमिटि की बैठक संपन्न हुई. इसमें पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष भारती तामांग, महासचिव प्रताप खाती, उपाध्यक्ष लक्षुमान प्रधान सहित केंद्रीय कमिटि के अन्य शीर्ष नेता उपस्थित थे.
तीन घंटे तक चली बैठक में उठी मांग
तीन घंटे से अधिक समय तक चली इस बैठक में कालिम्पोंग के विधायक डॉ हर्क बहादुर छेत्री द्वारा उठायी गयी अलग जिला की मांग का समर्थन किया गया. कहा गया कि कर्सियांग, दार्जिलिंग को और इसी तरह मिरिक और तराई एवं सिलीगुड़ी को मिला कर अलग जिला बनना चाहिए. यह जानकारी गोर्खालीग केंद्रीय उपाध्यक्ष लक्षुमान प्रधान ने दी. पत्रकारों के साथ बातचीत में उन्होंने कहा कि कालिम्पोंग को जिला बनाने की जो मांग हो रही है वह अच्छी बात है.
गोर्खालीग इस मांग का समर्थन करता है. लेकिन दार्जिलिंग, कर्सियांग को भी अलग जिला बनाना होगा और इसी तरह से मिरिक और सिलगुड़ी को भी अलग जिला बनाने की मांग की गयी है. उन्होंने यह भी कहा कि दार्जिलिंग पर्वतीय क्षेत्र में पंचायत चुनाव कराने की जो बात चल रही है, सरकार की इस पहल का गोर्खालीग स्वागत करता है. लेकिन दागोपाप एक्ट और जीटीए एक्ट दोनों को ध्यान करने के बाद संविधान संशोधन होना जरूरी है. इसलिए संविधान संशोधन करके दार्जलिंग पर्वतीय क्षेत्र में तीन स्तरीय पंचायत चुनाव कराया जाये. गोर्खालीग ने इन्ही मांगों को लेकर राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को पत्र लिखने की योजना बनायी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement