14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दमदम में डायरिया से एक की मौत

कोलकाता: उत्तर दमदम नगरपालिका के 11 नंबर वार्ड के उत्तर प्रतापगढ़ इलाके में डायरिया पीड़ित एक व्यक्ति की मौत होने की खबर है. मृतक का नाम अपूर्व पाल (70) बताया गया है. हालांकि नगरपालिका के चेयरमैन सुनील चक्रवर्ती ने उसकी मौत डायरिया से होने से इनकार किया है. चेयरमैन के मुताबिक किडनी फेल होने की […]

कोलकाता: उत्तर दमदम नगरपालिका के 11 नंबर वार्ड के उत्तर प्रतापगढ़ इलाके में डायरिया पीड़ित एक व्यक्ति की मौत होने की खबर है. मृतक का नाम अपूर्व पाल (70) बताया गया है. हालांकि नगरपालिका के चेयरमैन सुनील चक्रवर्ती ने उसकी मौत डायरिया से होने से इनकार किया है.

चेयरमैन के मुताबिक किडनी फेल होने की वजह से उसकी मौत हुई है. चेयरमैन ने इलाके में डायरिया की स्थिति में सुधार आने की बात भी कही. नगरपालिका के 12 नंबर वार्ड के तीन लोगों ने बुधवार को उल्टी व दस्त की शिकायत की थी, उन तीनों को मेडिकल कैंप में इलाज के बाद दवा देकर छोड़ दिया गया. उन्होंने बताया कि उत्तर दमदम नगरपालिका में अभी सात लोगों को अस्पताल में भरती किया गया है, जबकि आइडी अस्पताल में अभी कोई भी नहीं है. जांच के बाद नगरपालिका के सप्लाई वाटर में आयरन की मात्र अधिक पायी गयी है. उसको ठीक करने के लिए जगह-जगह पर मरम्मत की जा रही है. पानी के नमूने को फिर जांच के लिए भेजा जायेगा.

रिपोर्ट ठीक आने के बाद ही पानी की सप्लाई की जायेगी. इलाके में फिलहाल नगरपालिका वाटर टैंक से पेयजल की सप्लाई कर रही है. इलाके में मेडिकल कैंप खोला गया है. मेडिकल कैंप में शाम 6.30 बजे तक डॉक्टर रह रहे हैं. दवा भी प्रभावित इलाके में बांटी जा रही है. गौरतलब है कि गत छह दिन से दूषित पेयजल पीकर उत्तर दमदम नगरपालिका के उत्तर प्रतापगढ़, प्रतापगढ़ और मिलनगढ़ में 600 से ज्यादा लोग डायरिया की चपेट में आये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें