Advertisement
थमा चुनाव प्रचार, मतदान कल
कोलकाता: आसनसोल, हावड़ा-बाली व विधाननगर-राजरहाट नगर निगम के लिए गुरुवार की शाम चार बजे चुनाव प्रचार थम गया. शनिवार को सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक इन निकायों में मतदान है. चुनाव में सत्तारुढ़ तृणमूल कांग्रेस और कट्टर प्रतिद्वंद्वी वाम मोरचा शनिवार को होने जा रहे नगर निकाय के चुनावों में फिर से […]
कोलकाता: आसनसोल, हावड़ा-बाली व विधाननगर-राजरहाट नगर निगम के लिए गुरुवार की शाम चार बजे चुनाव प्रचार थम गया. शनिवार को सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक इन निकायों में मतदान है. चुनाव में सत्तारुढ़ तृणमूल कांग्रेस और कट्टर प्रतिद्वंद्वी वाम मोरचा शनिवार को होने जा रहे नगर निकाय के चुनावों में फिर से एकदूसरे के सामने होंगे. इसे इन दोनों के बीच अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले आखिरी सबसे बड़ी लड़ाई के तौर पर भी देखा जा रहा है.
कड़ी चुनौती देने की तैयारी में है वामो
जानकारों कहना है कि अपने को पहले के मुकाबले कुछ बेहतर बनाने वाला वाम मोरचा पिछले कई समय से अपराजय रही टीएमसी को बड़ी चुनौती देने की तैयारी कर रहा है, हालांकि तृणमूल ने भी अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. इसे अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी के तौर पर देखा जा रहा है.
आसनसोल नगर निगम का गठन रानीगंज, जमुरिया और कुल्टी नगर पालिकाओं को मिलाकर किया गया है. वही विधानगर नगर निगम का गठन विधाननगर और राजारघाट गोपालपुर नगर पालिकाओं का विलय कर किया गया है, जबकि बाली नगरपालिका को हावड़ा नगर निगम में विलय कर दिया था. बाली के वार्ड नंबर 51 से 66 में मतदान होगा. विधाननगर नगर निगम में टीएमसी ने चुनाव प्रचार राज्य खाद्य आपूर्ति मंत्री और उत्तर 24 परागना जिले के अध्यक्ष ज्योतिप्रिय मल्लिक की अगुवाई में किया.
पार्टी के अंदर मतभेद व विवाद की बात पर मल्लिक से ने कहा: यह सब मीडिया की बनायी बातें हैं. टीएमसी एक परिवार की तरह है और हम एकजुट होकर इन चुनावों में जीत हासिल करेंगे. ममता बनर्जी द्वारा किये गये विकास के कार्यों को ध्यान में रखकर जनता वोट करेगी. ममता के भतीजे और सांसद अभिषेक भी चुनाव प्रचार के कार्यों में लगे हैं.
राज्य के शिक्षा मंत्री और टीएमसी के महासचिव पार्थ चटर्जी एवं और पार्टी अध्यक्ष सुब्रत बख्शी भी अभिषेक के साथ चुनाव प्रचार में लगे हैं.
विपक्षी दल ने आरोप लगाया है कि टीएमसी चुनावों से पहले मतदाताओं का आतंकित करने की कोशिश कर रही है. राज्य वाम मोरचा के अध्यक्ष और माकपा पोलित ब्यूरो के सदस्य बिमान बसु ने कहा : टीएमसी चुनावों से पहले मतदाताओं का आतंकित करने की कोशिश कर रही है. हम राज्य निर्वाचन आयोग से आग्रह करते हैं कि वह इसकी निष्क्षपकता से जांच करें ताकि मतदाता स्वतंत्रता रुप से बिना किसी दबाव में आये मत दे सकें. वाममोरचा ने पूर्व वित्त मंत्री असीम दासगुप्ता को विधाननगर निगम चुनाव के लिए मेयर पद का उम्मीदवार घोषित किया है.
कितने वार्डों में होंगे चुनाव
हिंसा के आरोपोंं के बीच आसनसोल नगर निगम के 106 वार्डों और विधानगर नगर निगम के 41 वार्डों व हावड़ा-बाली के 16 वार्डों में चुनाव प्रचार गुरुवार शाम चार बजे बंद हो गया. चुनाव के नतीजे 16 अक्तूबर को घोषित होंगेे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement