इस मॉल के बनने से जहां विश्वस्तरीय उपभोक्ता सामान को लोगों को मिलना संभव होगा, वहीं इससे लगभग छह हजार लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार भी मिलेगा. उदघाटन कार्यक्रम में राज्य के शहरी विकास मंत्री फिरहाद हकीम, मेयर परिषद के सदस्य देवाशीष कुमार, बोरो चेयरमैन तथा काउंसिलर सुशांत घोष, टालीवुड के सुपर स्टार तथा सांसद देव और तारिका मिमी के साथ मर्लिन समूह के चेयरमैन सुशील मोहता तथा उनके पुत्र साकेत मोहता भी उपस्थित थे.
कोलकाता में यह अपने तरह का आकर्षक मॉल है. इस मॉल में विश्वस्तरीय सिनेमा सिनेपोलिस के साथ 15 हजार वर्ग फीट में फुड कोर्ट का निर्माण किया गया है, जहां लोग अपने परिवार के साथ खरीददारी के साथ खाने-पीने एवं मनोरंजन का भी आनंद ले सकते हैं.