13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज्य चुनाव आयुक्त से मिला वाम प्रतिनिधिमंडल, लगाया आरोप राज्य में अराजकता फैला रही तृणमूल

कोलकाता. तीन अक्तूबर को विधाननगर, आसनसोल और हावड़ा निगम के 16 वार्डों एवं सिलीगुड़ी महकमा परिषद के चुनाव व करीब तीन सौ से ज्यादा पंचायत की सीटों के उपचुनाव के तहत मतदान होने वाले हैं. मतदान के पहले ही सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ताओं की ओर से राज्य में अराजकतापूर्ण माहौल तैयार करने का आरोप वामपंथी […]

कोलकाता. तीन अक्तूबर को विधाननगर, आसनसोल और हावड़ा निगम के 16 वार्डों एवं सिलीगुड़ी महकमा परिषद के चुनाव व करीब तीन सौ से ज्यादा पंचायत की सीटों के उपचुनाव के तहत मतदान होने वाले हैं. मतदान के पहले ही सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ताओं की ओर से राज्य में अराजकतापूर्ण माहौल तैयार करने का आरोप वामपंथी खेमे की ओर से लगाया गया है. इस बाबत गुरुवार को वाममोरचा का एक प्रतिनिधिमंडल राज्य चुनाव आयोग के आयुक्त सुशांत रंजन उपाध्याय से मिला.

आयुक्त से मुलाकात के बाद माकपा नेता रॉबिन देव संवाददाताओं से बातचीत के दौरान यह आरोप लगाया कि चुनाव के पहले ही विधाननगर, आसनसोल और सिलीगुड़ी में वामपंथी नेताओं व कार्यकर्ताओं को धमकाने व उन पर दबाव बनाने का सिलसिला शुरू हो गया है. कथित तौर पर कांदी में तृणमूल कांग्रेस के जुलूस में कार्यकर्ता हाथों में पिस्तौल लेकर जश्न मनाते दिखे. ऐसा करना लोगों को भयभीत करना ही तो है.

राज्य चुनाव आयोग से मांग की गयी है कि अक्तूबर महीने में होने वाला मतदान निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से हो. मतदान के दौरान सुरक्षा की पूरी व्यवस्था होनी चाहिए. हर पोलिंग बूथों में सशस्त्र पुलिस की तैनाती की मांग की गयी है. वाममोरचा द्वारा उपरोक्त मांगें पहले भी आयोग से किये जाने के प्रश्न पर देव ने हामी भरते हुए कहा कि उपरोक्त मांगें पहले भी की गयी थीं, इसके बावजूद वामपंथी नेताओं और कार्यकर्ताओं पर दबाव बनाने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. आरोप के मुताबिक सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस विपक्षी दलों को दबाने की कोशिश कर रही है. अगस्त महीने में हुए नवान्न अभियान और दो सितंबर को देशव्यापी हड़ताल का राज्य में व्यापक असर से अंदाजा लगाया जा सकता है कि लोग वामपंथी आंदोलन को पूरी तरह से समर्थन कर रहे हैं.

आम लोगों के लोकतांत्रिक अधिकारों को कुचलने की कोशिश हुई तो लोग सड़क पर उतर कर आंदो‍लन को मजबूर होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें