13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विस में कांग्रेस का मौन प्रतिवाद

कोलकाता. सबंग के छात्र नेता कृष्णा प्रसाद जेना की हत्या के दोषियों को गिरफ्तार करने व न्याय की मांग पर कांग्रेस विधायक दल के सदस्यों ने विधानसभा में मौन प्रतिवाद किया. विधानसभा की कार्यवाही सुबह ग्यारह बजे शुरू हुई. कांग्रेस के सदस्य पोस्टर लगा कर विधानसभा कक्ष पहुंचे. पोस्टर में छात्र नेता के दोषियों को […]

कोलकाता. सबंग के छात्र नेता कृष्णा प्रसाद जेना की हत्या के दोषियों को गिरफ्तार करने व न्याय की मांग पर कांग्रेस विधायक दल के सदस्यों ने विधानसभा में मौन प्रतिवाद किया. विधानसभा की कार्यवाही सुबह ग्यारह बजे शुरू हुई. कांग्रेस के सदस्य पोस्टर लगा कर विधानसभा कक्ष पहुंचे.

पोस्टर में छात्र नेता के दोषियों को गिरफ्तार करने व सजा दिलाने की मांग की गयी थी. कांग्रेस विधायक दल के नेता मोहम्मद सोहराब ने कहा कि चूंकि आज विधानसभा की कार्यवाही श्रद्धांजलि देकर स्थगित हो गयी. इस कारण ही उनलोगों ने मौन प्रतिवाद किया है. उसके बाद कांग्रेस नेताओं के प्रतिनिधिमंडल ने राजभवन जाकर राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी से मलाकात की.

प्रनिधिमंडल में सांसद सोमेन मित्रा, सांसद प्रदीप भट्टाचार्य, कांग्रेस विधायक दल नेता मोहम्मद सोहराब, कांग्रेस विधायक असीत मित्रा सहित अन्य विधायक शामिल थे. इस अवसर पर श्री मित्रा ने कहा कि कांग्रेस सबंग के छात्र नेता के हत्या के दोषी को गिरफ्तार करने की मांग करती है. इस बावत ही पूरी जानकारी राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी को दी गयी तथा उनसे हस्तक्षेप करने की मांग की गयी. मोहम्मद सोहराब ने कहा कि संबग के छात्र नेता की हत्या के खिलाफ कांग्रेस ने बंद का आह्वान किया था. छात्र नेता की हत्या के खिलाफ कांग्रेस लगातार आंदोलन कर रही है. यह आंदोलन जारी रहेगा. दूसरी ओर, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष व वरिष्ठ विधायक डॉ मानस भुईंयां का तीसरे दिन भी अनशन जारी रहा.
मोहम्मद सोहराब सहित कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व विधायक अनशन स्थल पर पहुंच कर श्री भुईंया से मुलाकात की. मोहम्मद सोहराब ने कहा कि श्री भुईंया दोषियों को सजा दिलाने की मांग पर अनशन कर रहे हैं, लेकिन सरकार का एक भी प्रतिनिधिमंडल उनसे मिलने नहीं पहुंचा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें