11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विवादित बयान: विधानसभा में लाया जायेगा निंदा प्रस्ताव, काटजू की किरकिरी

कोलकाता: उच्चतम न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश मार्कंडेय काटजू के खिलाफ विधानसभा में निंदा प्रस्ताव लाया जायेगा. विवादित बयानों से सुर्खियों में रहनेवाले श्री काटजू ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस को ‘जापानी एजेंट’ और रवींद्रनाथ टैगोर को ‘ब्रिटिश कठपुतली’ करार दिया था. कईविधायकों ने काटजू के बयान पर जतायी आपत्ति बुधवार को विधानसभा में सर्वदलीय बैठक […]

कोलकाता: उच्चतम न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश मार्कंडेय काटजू के खिलाफ विधानसभा में निंदा प्रस्ताव लाया जायेगा. विवादित बयानों से सुर्खियों में रहनेवाले श्री काटजू ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस को ‘जापानी एजेंट’ और रवींद्रनाथ टैगोर को ‘ब्रिटिश कठपुतली’ करार दिया था.
कईविधायकों ने काटजू के बयान पर जतायी आपत्ति
बुधवार को विधानसभा में सर्वदलीय बैठक के बाद विधानसभा अध्यक्ष िवमान बनर्जी ने बताया कि सत्र के दौरान पूर्व न्यायाधीश काटजू के खिलाफ निंदा प्रस्ताव लाये जाने की संभावना है. श्री बनर्जी ने बताया कि बैठक में कई विधायकों ने काटजू के बयान को लेकर अापत्ति जतायी है. वे श्री काटजू के बयान के खिलाफ सत्र के दौरान प्रस्ताव लाने को कह रहे थे. सत्र के दौरान इस बाबत निंदा प्रस्ताव लाया जा सकता है.
भाजपा के विधायक शमिक भट्टाचार्य ने कहा कि श्री काटजू ने राज्य का ही नहीं, बल्कि पूरे देश की भावनाओं को आघात पहुंचाया है. स्वाधीनता सेनानियों के अपमान की कोशिश की है. उनके बयान से पूरा राज्य मर्माहत है. श्री काटजू के खिलाफ वह जोड़ासांकू थाने में शिकायत करने गये थे, लेकिन शिकायत दर्ज नहीं की गयी. यदि विधानसभा में निंदा प्रस्ताव लाया जाता है, तो वह उसका स्वागत करेंगे. इसके साथ ही यह स्पष्ट हो जायेगा कि इन मनीषियों के खिलाफ राजनीतिक दलों का वर्तमान नेतृत्व क्या सोचता है. पहले ही इनमें से कुछ राजनीतिक दलों के नेतृत्व कड़ी टिप्पणी कर चुके हैं. सत्तारूढ़ दल की ओर से केंद्रीय श्रम कानून के खिलाफ भी प्रस्ताव लाया जा सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें