कोलकाता. इस बार दुर्गा पूजा की शॉपिंग करने के लिए कैमक स्ट्रीट स्थित वरदान मार्केट, पैंटालुन व वेस्टसाइड, प्लानेट एम जाने वाले मुफ्त में वाईफाई का मजा भी उठा पायेंगे. 22 सितंबर को वरदान मार्केट एवं आसपास के इलाके को फ्री वाईफाई जोन का रुप दिया जायेगा. देश में सबसे पहले कोलकाता में फ्री वाईफाई जोन की शुरुआत हुई थी.
इस वर्ष जनवरी में पार्क स्ट्रीट एवं उसके आसपास के इलाके को फ्री वाईफाई जोन का रुप दिया गया था. उस समय मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने घोषणा की थी कि अगले 2-3 महीने के अंदर पूरे शहर को फ्री वाईफाई जोन कर दिया जायेगा, पर ऐसा नहीं हुआ. पूरे शहर को फ्री वाईफाई जोन करने की बजाय केवल पार्क स्ट्रीट से इसका दायरा कुछ आैर इलाकों तक बढ़ा दिया गया था.
फिलहाल पार्क स्ट्रीट, लाउडन स्ट्रीट, रॉयड स्ट्रीट, सदर स्ट्रीट, साउथ सिटी से लॉर्डस क्रॉसिंग, रासबिहारी क्रॉसिंग से हाजरा क्रॉसिंग, मेडिकल कॉलेज से कॉलेज स्ट्रीट वर्णपरिचय मॉल, पार्क सर्कस स्थित लेडी ब्रेबर्न कॉलेज, चितरंजन अस्पताल व डॉन बोस्को स्कूल के पास मुफ्त वाईफाई परिसेवा उपलब्ध करायी जा रही है.