13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विधाननगर नगर निगम: असीम दासगुप्ता वामो के मेयर पद के प्रत्याशी

कोलकाता. वाम मोरचा ने राज्य के पूर्व वित्त मंत्री असीम दास गुप्ता को विधाननगर नगर निगम के मेयर पद का प्रत्याशी बनाया है. वह 32 नंबर वार्ड से चुनाव लड़ेंगे. मेयर पद के प्रत्याशी घोषित किये जाने के बाद उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं में जोश भरने के लिए रविवार से चुनाव प्रचार आरंभ कर दिया. उत्तर […]

कोलकाता. वाम मोरचा ने राज्य के पूर्व वित्त मंत्री असीम दास गुप्ता को विधाननगर नगर निगम के मेयर पद का प्रत्याशी बनाया है. वह 32 नंबर वार्ड से चुनाव लड़ेंगे. मेयर पद के प्रत्याशी घोषित किये जाने के बाद उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं में जोश भरने के लिए रविवार से चुनाव प्रचार आरंभ कर दिया. उत्तर 24 परगना जिला माकपा के सचिव गौतम देव ने घोषणा की है कि यदि पार्टी विधाननगर में जीतती है, तो असीम दास गुप्ता को विधाननगर म्यूनिसिपल कॉरपोरेशन का निश्चित तौर पर मेयर बनाया जायेगा.

उन्होंने बताया कि विधाननगर के 33 नंबर वार्ड से पूर्व परिवहन मंत्री स्व सुभाष चक्रवर्ती की विधवा रमोला चक्रवर्ती को प्रत्याशी बनाया गया है, जबकि राजारहाट-गोपालपुर के विधायक रह चुके रबीन मंडल को वार्ड नंबर 20 से माकपा का प्रत्याशी बनाया गया है. उन्होंने राजारहाट-गोपालपुर नगरपालिका के पूर्व चेयरमैन तापस चटर्जी का नाम लिए बगैर बताया कि दल छोड़ कर गये लोगों को हराने का पूरा प्रयास किया जायेगा. चुनाव प्रचार के दौरान असीम दास गुप्ता ने कहा कि सभी लोगों के मतदान करने के गणतांत्रिक अधिकार की रक्षा हो, इसको सुनिश्चित कराना उनकी पहली प्राथमिकता होगी.

हाल के कई चुनावों में लोग अपने अपने अधिकार का प्रयोग करने से वंचित हो रहे हैं. वे इसके लिए चुनाव के हर स्तर के अधिकारी और काूनन मदद लेंगे. उन्होंने कहा कि ज्यादा से ज्यादा लोग यदि सुबह मतदान करने के लिए घर से निकल पड़ते हैं, तो उन्हें रोकने के लिए तैयार अपराधियों को हटाना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि पार्टी के पास से न्यूटाउन सिंडिकेट राज को खत्म करने के लिए योजनाएं हैं. श्री दास गुप्ता ने बताया कि पार्टी वोट मांगने के लिए सभी लोगों के पास जायेगी.

दूसरी ओर, राजारहाट गोपालपुर के पूर्व विधायक व माकपा प्रत्याशी रबीन मंडल ने बताया कि सभी पार्टियां चुनाव जीतने के लिए लड़ती हैं. उन्होंने कहा कि तृणमूल को पराजित करना ही उनका मुख्य उद्देश्य है. उन्होंने आशा व्यक्त की कि लोग वाम माेरचा की जीत को सुनिश्चित करेंगे, फिर भी जीत के बारे में तुरंत कुछ भी बता पाना संभव नहीं है. गौरतलब है कि राज्य में लंबे समय तक वित्त मंत्री रहने वाले असीम दास गुप्ता बेदाग हैं. उनकी स्वच्छ छवि और काफी शिक्षित होने की वजह से वह विधाननगर के लोगों के पसंदीदा बन सकते हैं.

प्रत्याशियों की सूची
उत्तर 24 परगना जिला माकपा के सचिव गौतम देव ने रविवार को उम्मीदवारों की सूची जारी की. वामो ने 20 नंबर वार्ड से रबीन मंडल, 32 नंबर वार्ड से वाम माेरचा के मेयर पद के प्रत्याशी असीम दास गुप्ता और 33 नंबर वार्ड से रमोला चक्रवर्ती को प्रत्याशी बनाया है. विधाननगर म्यूनिसिपल कॉरपोरेशन में न्यूटाउन और राजारहाट को शामिल किया जायेगा. निगम में कुल 41 वार्ड हैं.
1. सोमा मालाकार
2. संध्या दे
3. शेख मोउद्दीन
4. विप्लव चक्रवर्ती
5. आरती मूल
6. दिनेश मंडल
7. रिजिया मंडल
8. अघोषित
9. प्रणव मंडल
10. विकास गुप्ता
11. डॉली भट्टाचार्य
12. अजीजुल हसन मंडल
13. महसीन अहमद
14. परमिता देवनाथ (फाब्लॉ)
15. निर्मल सरकार
16. सीपीआइ
17. तापस भौमिक
18. रिंकू मिस्त्री
19. जयदेव मंडल
20. रवींद्र नाथ मंडल
21. माैसमी साहा
22. साेमकांति राय
23. मणिका देवनाथ
24. विद्युत दास
25. बापन नस्कर
26. बी मंडल
27. शौभिक प्रमाणिक
28. रघुनाथ प्रमाणिक
29. शश्वती मंडल
30. उफेलिया सिन्हा
31. फारवार्ड ब्लॉक
32. असीम दास गुप्ता
33. रमोला चक्रवर्ती
34. दिलीप भादुड़ी
35. असीम गुहा
36. वेलपति मुंडा
37. अलोका पात्र
38. राधानाथ चांद
39. शुभेंदु कुंडू
40. सीपीआइ (महिला )
41. आरएसपी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें