11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरकारी खर्च पर पर्वतारोहण अभियान शुरू

उत्तर बंगाल के पर्वतारोहियों को नहीं मिला मौका जलपाईगुड़ी. वाम मोरचा के शासनकाल से बंद पड़े पर्वतारोहण अभियान को राज्य की वर्तमान तृणमूल सरकार ने एक बार फिर से शुरू करने का निर्णय लिया है. इसी के तहत सरकारी खर्चे पर पर्वतारोहण अभियान शुरू हुआ. इसके तहत राज्य के पर्वतारोही विभिन्न पर्वतों पर राज्य सरकार […]

उत्तर बंगाल के पर्वतारोहियों को नहीं मिला मौका
जलपाईगुड़ी. वाम मोरचा के शासनकाल से बंद पड़े पर्वतारोहण अभियान को राज्य की वर्तमान तृणमूल सरकार ने एक बार फिर से शुरू करने का निर्णय लिया है. इसी के तहत सरकारी खर्चे पर पर्वतारोहण अभियान शुरू हुआ.
इसके तहत राज्य के पर्वतारोही विभिन्न पर्वतों पर राज्य सरकार के खर्चे से पर्वतारोहण कर सकते हैं. राज्य सरकार के वर्ष 2013 में ही यह ऐलान कर दिया था, लेकिन यह कारगर अब हुआ है. इस वर्ष सिक्किम और नेपाल सीमा पर स्थित जोंगसोंग तीनचेनखान पर्वत पर अभियान करने का निर्णय राज्य के युवा कल्याण विभाग के अधीन वेस्ट बंगाल माउनटेनरिंग ऐंड एडवेंचर्स फाउंडेशन ने लिया है. मुख्यमंत्री ने इसकी हरी झंडी दे दी है.
इसके तहत पूरे राज्य से उत्साही युवक-युवतियों को पर्वतारोहण का मौका मिलेगा. लेकिन दुर्भाग्यवश इन दोनों पर्वतों पर पर्वतारोहण अभियान के लिए उत्तर बंगाल के आठ जिलों में से कहीं से भी किसी युवक-युवती को इस अभियान में शामिल होने का मौका नहीं मिला है.
हालांकि फाउंडेशन में इस प्रकार के आरोपों को बेवजह का विवाद बताया है. नेपाल-सिक्किम सीमा पर 7 हजार 462 मीटर की ऊंचाई पर जोंगसोंग पर्वत शृंंखला है, जबकि पश्चिम सिक्किम में 6 हजार 10 मीटर की ऊंचाई पर तीनचेनखान पर्वत शृंखला है. फाउंडेशन के प्रमुख तथा पर्वतारोही उज्जवल राय ने बताया है कि शुक्रवार से इन दोनों पर्वत शृंखलाओं पर पर्वतारोहण अभियान की शुरूआत हो गई है.इस अभियान के लिए 10 पर्वतारोहियों की टीम बनायी गयी है.
तीनचेनखान पर्वत शृंखला पर चढ़ाई के लिए मूल रूप से महिला पर्वतारोही शामिल होंगी. इसके लिए 10 महिलाओं का चुनाव किया गया है. इन दोनों अभियानों पर राज्य सरकार की ओर से आठ तथा 10 लाख रुपये का बजट जारी किया गया है. इस अभियान टीम में डॉक्टर तथा प्रशिक्षक भी शामिल होंगे. वाम मोरचा शासनकाल में सरकारी खर्चे पर इस प्रकार के अभियान की शुरूआत की गई थी, लेकिन बाद में इसे बंद कर दिया गया. राज्य की वर्तमान तृणमूल सरकार ने एक बार फिर से सरकारी खर्चे पर इस प्रकार के अभियान की शुरुआत की है.
यहां उल्लेखनीय है कि राज्य में कई प्रतिभाशाली पर्वतारोही विभिन्न मौकों पर पर्वतारोहण अभियान करना चाहते हैं, लेकिन पैसे की कमी की वजह से वह ऐसा नहीं कर पाते. वर्तमान राज्य सरकार के द्वारा सरकारी खर्चे पर पर्वतारोहण अभियान शुरू करने के निर्णय से पर्वतारोही काफी खुश हुए थे. लेकिन अब इस अभियान में शामिल करने को लेकर तरह-तरह के आरोप सामने आने से राज्य सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना पर पानी फिरता नजर आ रहा है.
उत्तर बंगाल में पांच संगठनों अथवा क्लबों की ओर से समय-समय पर पर्वतारोहण अभियान का आयोजन किया जाता है. इस प्रकार के अभियान में काफी खर्च होंगे तथा स्पॉन्सरों की कमी से इन क्लबों को भी झटका लगा है. लेकिन राज्य सरकार की इस योजना से ऐसे क्लबों के सामने एक उम्मीद की किरण जगी थी. ऐसे में सरकारी खर्चे पर आयोजित पर्वतारोहण अभियान में उत्तर बंगाल के पर्वतारोहियों को शामिल नहीं किये जाने को लेकर इन क्लबों के कर्ता-धर्ता भी हैरान हैं.
कोलकाता बुलाया, पर मौका नहीं दिया
उत्तर बंग, दार्जिलिंग, हिमालयन माउंटेनियरिंग इंस्टीच्यूट के पूर्व प्रशिक्षक तथा सफल पर्वतारोही भाष्कर दास ने आरोप लगाते हुए कहा कि तीन महीने पहले राज्य के युवा कल्याण विभाग की वेबसाइट पर उन्हें इस अभियान की जानकारी मिली. उसके बाद उन्होंने पर्वतारोहण अभियान में शामिल होने के लिए आवेदन भी किया. उन्हें बाद में फोन के माध्यम से कोलकाता आने के लिए भी कहा गया. वह कोलकाता गये भी, लेकिन उन्हें इस अभियान के लिए शामिल नहीं किया गया.
क्या कहते हैं उज्जवल राय : इन तमाम आरोपों के संबंध में वेस्ट बंगाल माउंटेनियरिंग एंड एडवेंचर फाउंडेशन के मुखिया तथा पर्वतारोही उज्जवल राय ने कहा कि वेबसाइट तथा अखबारों में विज्ञापन देकर पर्वतारोहण के लिए इच्छुक युवक-युवतियों से आवेदन मंगाये गये थे. उसी आवेदन के आधार पर पर्वतारोहियों का चयन किया गया है. यह सही है कि कुछ जिलों के पर्वतारोहियों को इस अभियान में मौका नहीं मिला है. आने वाले दिनों और इस प्रकार के अभियान की शुरूआत की जायेगी जिसमें अन्य जिलों के युवक-युवतियों को मौका दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें