Advertisement
अनियमितता के आरोप में स्कूल में जड़ा ताला
हल्दिया : अनियमितता के आरोप में शुक्रवार को पूर्व मेदिनीपुर जिला अंतर्गत कोलाघाट के बाड़बड़िशा प्राथमिक विद्यालय के गेट पर अभिभावकों व ग्रामीणों ने ताला लगा कर विरोध प्रदर्शन किया. आंदोलन की वजह से स्कूल में पढ़ाई बंद हो गयी. हालांकि विद्यालय की प्रधान शिक्षिका का दावा है कि आंदोलनकारियों द्वारा लगाये गये आरोप आधारहीन […]
हल्दिया : अनियमितता के आरोप में शुक्रवार को पूर्व मेदिनीपुर जिला अंतर्गत कोलाघाट के बाड़बड़िशा प्राथमिक विद्यालय के गेट पर अभिभावकों व ग्रामीणों ने ताला लगा कर विरोध प्रदर्शन किया.
आंदोलन की वजह से स्कूल में पढ़ाई बंद हो गयी. हालांकि विद्यालय की प्रधान शिक्षिका का दावा है कि आंदोलनकारियों द्वारा लगाये गये आरोप आधारहीन हैं. शुक्रवार को लगभग 10 बजे से स्कूल के विद्यार्थियों के साथ अभिभावकों तथा ग्रामीणों ने कोलाघाट बाड़बड़िशा प्राथमिक विद्यालय के गेट के सामने विरोध प्रदर्शन करते हुए धरना दिया.
इसके बाद गेट पर ताला लगा दिया गया. असित मान्ना नामक एक आंदोलनकारी ने कहा कि स्कूल के नियमानुसार पढ़ाई नहीं होती है. शिक्षक-शिक्षिकाओं की स्कूल में उपस्थिति भी अनियमित है. इसके अलावा विद्यार्थियों को मिड डे मील नहीं दिया जाता है. कई बार मौखिक रूप से शिकायत करने पर भी स्कूल प्रबंधन ने कोई कदम नहीं उठाया.
इसका ही वह प्रतिवाद कर रहे हैं. स्कूल की प्रधान शिक्षिका नमिता मित्र बनर्जी ने कहा कि आरोप आधारहीन हैं. घटना की सूचना पाकर कोलाघाट सर्कल के विद्यालय परिदर्शक ने मोबाइल पर प्रधान शिक्षिका के साथ बातचीत की. उनके मोबाइल पर आंदोलनकारियों के साथ भी उन्होंने बातचीत की. उनके आश्वासन के बाद ही आंदोलन खत्म किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement