Advertisement
तृणमूल ने प्रायोजित की थी हड़ताल: भाजपा
कोलकाता : भाजपा ने आरोप लगाया है कि भले ट्रेड यूनियनों ने हड़ताल का आह्वान किया हो और वामदलों ने इसका भरपूर समर्थन किया हो, लेकिन राज्य में यह बंद तृणमूल द्वारा प्रायोजित थी. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष राहुल सिन्हा ने यह आरोप लगाते हुए कहा कि तृणमूल ने जानबूझ कर ऐसा माहौल पैदा किया कि […]
कोलकाता : भाजपा ने आरोप लगाया है कि भले ट्रेड यूनियनों ने हड़ताल का आह्वान किया हो और वामदलों ने इसका भरपूर समर्थन किया हो, लेकिन राज्य में यह बंद तृणमूल द्वारा प्रायोजित थी. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष राहुल सिन्हा ने यह आरोप लगाते हुए कहा कि तृणमूल ने जानबूझ कर ऐसा माहौल पैदा किया कि लोगों में भय का संचार हो. पूर्व में हड़ताल को असफल करने के लिए तृणमूल की ओर से जुलूस आदि निकाले जाते थे,
लेकिन इस बार ऐसा कुछ भी देखने को नहीं मिला. तृणमूल व माकपा में समझौता हो चुका है. यह सबकुछ राज्य में माकपा को राजनीतिक जमीन देने के लिए किया गया है. तृणमूल को पता है कि माकपा को थोड़ी बहुत राजनीतिक जमीन देने से उसका नुकसान नहीं होगा, क्योंकि माकपा का 34 वर्षों का इतिहास है. लिहाजा उसे चुनाव में वोट नहीं मिलने वाले, लेकिन भाजपा का विकास तेजी से हो रहा है. तृणमूल को भाजपा से ही खतरा महसूस हो रहा है.
लिहाजा भाजपा को नीचे करने के लिए वह तृणमूल की सहायता कर रही है. श्री सिन्हा नेकहा कि 90 फीसदी बस व ऑटो यूनियन तो तृणमूल के ही हैं, ऐसे में बस रास्ते में क्यों नहीं निकली. एकाध स्थान पर ही हिंसा हुई. वह हिंसा भी स्थानीय मुद्दे के कारण थी.
हड़ताल को असफल करार देते हुए श्री सिन्हा ने कहा कि श्रमिकों के लिए यह हड़ताल बुलायी गयी थी, लेकिन श्रमिकों ने ही इसे असफल करार दिया. हल्दिया से लेकर बैरकपुर तक के कारखानों में काम हुआ है.
माकपा की सहायता करने की तृणमूल की रणनीति काम नहीं करेगी. माकपा कोमा में चली गयी है. वह चलना तो दूर बैठ भी नहीं सकेगी. तृणमूल के इस चेहरे को भाजपा जनता के सामने ले जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement