कोलकाता. राज्य में किसानों और कृषि कार्य से जुड़े मजदूरों की समस्याओं के खिलाफ व 17 सूत्री मांगों को लेकर वामपंथी किसान व खेतिहर मजदूर के संगठनों की ओर से गुरुवार को नवान्न अभियान चलाया जायेगा. इस अभियान का करीब 17 वामपंथी दलों ने समर्थन किया है.
बुधवार संवाददाता सम्मेलन के दौरान पश्चिम बंगाल प्रादेशिक कृषक सभा (हरे कृष्ण कोडांर स्मृति भवन) के नेता मदन घोष ने बताया कि नवान्न अभियान के तहत महानगर के खिदिरपुर और रानी रासमणि एवेन्यू और हावड़ा के सांतरागाछी और काजीपाड़ा मोड़ के निकट से रैली निकाली जायेगी. रानी रासमणि एवेन्यू में माकपा के राज्य सचिव डॉ सूर्यकांत मिश्रा समेत अन्य आला वामपंथी नेताओं के मौजूद रहने की संभावना है, जबकि खिदिरपुर से निकाली जाने वाली रैली का नेतृत्व माकपा के सांसद मोहम्मद सलीम के करने की संभावना है.
प्रस्तावित अभियान में राज्य के तमाम जिलों से किसान और खेतिहर मजदूरों को शामिल होने का आह्वान किया गया है. घोष ने कहा कि किसानों व खेतिहर मजदूरों की समस्याओं को लेकर पश्चिम बंगाल प्रादेशिक कृषक सभा (हरे कृष्ण कोडांर स्मृति भवन), पश्चिम बंगाल प्रादेशिक कृषक सभा (बऊबाजार), अग्रगामी किसान सभा और संयुक्त किसान सभा के आला नेताओं के बीच बैठक हुई थी, जिसके बाद ही नवान्न अभियान का फैसला लिया गया था.
17 सूत्री मांगों में खेतिहर मजदूरों को उचित मजदूरी, राज्य में बाढ़ ग्रस्त इलाकों में राहत सामग्रियों का सटीक वितरण, पंचायती व्यवस्था में भ्रष्टाचार खत्म करना, चिटफंड घोटाले के शिकार लोगों के रुपये वापस करना, धान समेत अन्य खाद्यानों की उचित कीमत किसानों को मुहैया कराना, सभी किसानों को कृषि ऋण की व्यवस्था कराना, भूमि अधिग्रहण विधेयक को रद्द करना प्रमुख है.