उन्होंने बताया कि थोक बाजार में प्याज की कीमत पहले ही लगभग 60 रुपये हो गयी है, जिसकी वजह से खुले बाजार में इसकी कीमत अब 75-80 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गयी है.पश्चिम बंगाल सरकार ने राज्य के लोगों को बाजार से कम से कम 10-15 रुपये कम कीमत पर प्याज बेचने का फैसला किया है.
फेयर प्राइस शॉप के साथ-साथ मोबाइल वैन के माध्यम से भी राज्य सरकार प्याज बेचेगी. महानगर के विभिन्न स्थानों पर मोबाइल वैन लगा कर प्याज बेची जायेगी. कुछ वर्ष पहले राज्य में जब आलू की कीमत अधिक हो गयी थी तो राज्य सरकार ने मोबाइल वैन व फेयर प्राइस शॉप के माध्यम से आलू बेचा था, अब राज्य सरकार ने प्याज बेचने का फैसला किया है.