Advertisement
प्रेसिडेंसी जेल में दो कैदियों की मौत
परिवारवालों ने जेल प्रबंधन पर लगाया लापरवाही का आरोप जेल अस्पताल में एक कैदी की मौत दूसरे की एमआर बांगुर अस्पताल में गयी जान कोलकाता. महानगर के प्रेसिडेंसी जेल के अंदर चार घंटे के अंतराल में दो विचाराधीन कैदियों की मौत हो गयी. मृत कैदियों के नाम मोहम्मद रियाज उर्फ रियाजुद्दीन (35) और दूसरे कैदी […]
परिवारवालों ने जेल प्रबंधन पर लगाया लापरवाही का आरोप
जेल अस्पताल में एक कैदी की मौत
दूसरे की एमआर बांगुर अस्पताल में गयी जान
कोलकाता. महानगर के प्रेसिडेंसी जेल के अंदर चार घंटे के अंतराल में दो विचाराधीन कैदियों की मौत हो गयी. मृत कैदियों के नाम मोहम्मद रियाज उर्फ रियाजुद्दीन (35) और दूसरे कैदी का नाम मोहम्मद मुमताज (65) है. दोनों ही कुछ दिनों से अस्पतालों में चिकित्साधीन थे. रियाज की मौत एम आर बांगुर अस्पताल में हुई, जबकि मोहम्मद मुमताज ने जेल अस्पताल में दम तोड़ दिया. जेल के कर्मियों ने दोनों ही परिवार के सदस्यों को इसकी सूचना दी.
परिवारवालों ने जेल प्रबंधन पर चिकित्सा में लापरवाही का आरोप लगाया है. उनका कहना था कि बेहतर इलाज होने से आज उनके परिवार के सदस्यों की जान नहीं जाती. वहीं जेल के अधिकारियों ने लापरवाही को लेकर सभी आरोप को खारिज कर दिया है.
गार्डेनरीच से चोरी के आरोप में गिरफ्तार हुआ था रियाज
जेल सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, रियाज को गार्डेनरीच इलाके से चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. उसे सात अगस्त को प्रेसिडेंसी जेल में लाया गया था, इसके बाद से वह विचाराधीन कैदी के रूप में जेल में बंद था. रविवार को तबीयत बिगड़ने पर उसे एमआर बांगुर अस्पताल में ले जाया गया था. जहां बाद में चिकित्सा के दौरान उसकी मौत हो गयी. जेल सूत्रों ने बताया कि रियाज को नशे की काफी लत लगी थी. जेल में आने के बाद से ही वह अक्सर बीमार रहता था.
हत्या मामले में सिंगुर से गिरफ्तार हुआ था मुमताज
मुमताज को सिंगुर से कत्ल के एक मामले में गिरफ्तार किया गया था. वह भी प्रेसिडेंसी जेल में विचाराधीन कैदी था. उम्र जनित बीमारियों से ग्रस्त होने के कारण मुमताज का जेल अस्पताल में इलाज चल रहा था. मुमताज ने सोमवार सुबह दम तोड़ दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement