11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रधान शिक्षक पर छात्रा को बेरहमी से पीटने का आरोप

हल्दिया : कन्याश्री फार्म मांगने के कारण छात्रा को बेरहमी से पीटने का आरोप प्रधान शिक्षक पर लगा है. घटना चंडीपुर थाना अंतर्गत चंडीपुर द्वितीय खंड जलपाइ हाइस्कूल की है. आरोपी प्रधान शिक्षक निताई मंडल के खिलाफ चंडीपुर थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी है. घटना के बाद से ही वह फरार बताया गया है. […]

हल्दिया : कन्याश्री फार्म मांगने के कारण छात्रा को बेरहमी से पीटने का आरोप प्रधान शिक्षक पर लगा है. घटना चंडीपुर थाना अंतर्गत चंडीपुर द्वितीय खंड जलपाइ हाइस्कूल की है. आरोपी प्रधान शिक्षक निताई मंडल के खिलाफ चंडीपुर थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी है.
घटना के बाद से ही वह फरार बताया गया है. पीड़िता छात्र कक्षा आठवीं में पढ़ती है. उसके पिता कालीराम दास ने आरोप लगाया कि स्कूल के प्रधान शिक्षक कई अनियमितता पूर्ण कार्यो से लिप्त थे. यही वजह है कि शिक्षा विभाग के संबंधित अधिकारियों के समक्ष पहले भी शिकायत की जा चुकी है. आरोप के मुताबिक विगत बुधवार को जब उसकी बेटी सुस्मिता दास कन्याश्री का फार्म मांगने प्रधान शिक्षक के पास गयी तो उसके सिर पर डस्टर से मारा गया.चोट के कारण सुस्मिता बेहोश हो गयी थी.
उसके सहपाठियों ने परिजनों को सूचित किया तब वे उसे चंडीपुर स्वास्थ्य केंद्र चिकित्सा के लिए ले गये. पीड़िता की सहपाठी शिप्रा रानी माइति ने कहा कि सुस्मिता प्रधान शिक्षक के कार्यालय में फार्म लेने गयी थी लेकिन काफी देर बाद भी नहीं वापस नहीं लौटने पर वह वहां गयी तो कि उसकी सहेली बेहोश पड़ी मिली है.
अन्य विद्यार्थियों ने भी प्रधान शिक्षक के र्दुव्‍यवहार का आरोप लगाया. स्कूल के ही एक शिक्षक ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि स्कूल के सभी फार्म व फंड की जिम्मेदारी प्रधान शिक्षक के हाथ में ही है. वे स्कूल का कोई कार्य अपनी मरजी के अनुरूप ही करते हैं. हालांकि मामले की जांच में पुलिस जुटी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें