Advertisement
फंड मांगने के लिए दिल्ली जायेंगी सीएम
कोलकाता/नयी दिल्ली : बाढ़ प्रभावित पश्चिम बंगाल के लिए केंद्र से राशि प्राप्त करने के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी 11 अगस्त को राष्ट्रीय राजधानी पहुंचने वाली हैं और उन्होंने अपने इस दो दिवसीय दौरे के समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात का वक्त मांगा है. गौरतलब है कि इस संबंध में पार्टी के सांसदों ने […]
कोलकाता/नयी दिल्ली : बाढ़ प्रभावित पश्चिम बंगाल के लिए केंद्र से राशि प्राप्त करने के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी 11 अगस्त को राष्ट्रीय राजधानी पहुंचने वाली हैं और उन्होंने अपने इस दो दिवसीय दौरे के समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात का वक्त मांगा है.
गौरतलब है कि इस संबंध में पार्टी के सांसदों ने प्रधानमंत्री कार्यालय से संपर्क किया है. एक निकट सहयोगी के मुताबिक सुश्री बनर्जी ने अपने दो दिवसीय दौरे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात का वक्त मांगा है, ताकि बाढ़ की स्थिति पर चर्चा कर सकें और बंगाल के लिए राष्ट्रीय आपदा राहत कोष से राशि की मांग रख सकें.
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री ने मंगलवार को पश्चिम बंगाल में 12 जिलों को बाढ़ प्रभावित घोषित कर दिया. पश्चिम बंगाल के दक्षिणी जिलों में बाढ़ की स्थिति गंभीर बनी हुई है और बिजली गिरने, दीवार ढहने, करंट लगने, सांप के काटने तथा डूबने के कारण अब तक 83 लोगों की मौत होने की खबर है.
बाढ़ पर राज्यपाल को माकपा ने दिया ज्ञापन
बाढ़ पीड़ितों को राहत देने में राजनीति करने का आरोप लगाते हुए माकपा ने राज्यपाल केसरी नाथ त्रिपाठी को ज्ञापन सौंपा. माकपा नेता रॉबीन देव ने आरोप लगाया कि बाढ़ राहत के नाम पर तृणमूल कांग्रेस राजनीति कर रही है. वास्तव में बाढ़ पीड़ितों को राहत नहीं दी जा रही है. उन्होंने राज्यपाल से अनुरोध किया कि वह इस मामले में हस्तक्षेप करें, ताकि निष्पक्ष ढंग से राहत सामग्री का वितरण हो सके.
राज्य सरकार ने निगम को भेजा 2000 तिरपाल
हावड़ा : बाढ़ जैसे हालात का सामना कर रहे शहरी व ग्रामीण हावड़ा के लोगों तक राहत पहुंचाने के लिए राज्य सरकार तत्पर है.
मंगलवार को राज्य सरकार की ओर से राहत शिविर चलाये जाने के लिए हावड़ा नगर निगम को 2000 तिरपाल भेजे गये. हावड़ा के मेयर डॉक्टर रथीन चक्रवर्ती ने कहा कि राहत शिविर चलाने के लिए राज्य सरकार की ओर से तिरपाल दिये गये हैं. फिलहाल दो दिनों से बारिश थमने से हालात सामान्य हो रहे हैं, लेकिन फिर से स्थिति बिगड़ने की सूरत में उक्त तिरपाल का इस्तेमाल लोगों तक मदद पहुंचाने में किया जायेगा.
विधायक कर रही हैं बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा
हुगली. चंडीतल्ला के विधायक स्वाति खोंदकर अपने क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर लोगों की खोज खबर रख रही हैं. वह डानकुनी से लेकर दूर-दराज के गांवों में भी जा रही हैं और शिविर में रह रहे लोगों की हालत का जायजा लेने के साथ उन्हें किस तरह के मदद की जाये उसके लिए वह तत्पर दिख रही हैं.
उन्होंने बताया कि वह अपने क्षेत्र में हर रोज दौरा कर रही हैं और सरकारी राहत और बचाव सामग्री पहुंचाने का काम कर रही हैं.
मंत्री ने बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा कि या
हावड़ा. कृषि विपणन मंत्री अरुप राय ने मंगलवार को बाढ़ प्रभावित उदयनारायणपुर इलाके का दौरा किया.उन्होंने कई प्रभावित गांवों में पहुंच राहत शिविरों में रह रहे लोगों से मुलाकात कर राहत कार्य के बारे में जानकारी ली. इस दौरान पीड़ित लोगों के बीच राहत सामग्री भी मंत्री ने बांटे. श्री राय ने कहा कि सरकार की ओर से प्रभावित इलाकों में राहत कार्य जोरों से जारी है. प्रभावित इलाकों तक सरकारी मदद पहुंचाने के लिए हर संभव प्रयास जारी है.
मंत्री ने बताया कि राज्य सरकार की ओर से सैकड़ों राहत शिविरों में लाखों लोगों ने शरण ले रखी है. स्थिति पर सरकार नजर रखे हुए है. सरकारी अधिकारियों को भी इस बाबत विशेष ध्यान रखने का निर्देश दिया गया है.
बाढ़ प्रभावितों में बांटी खाद्य सामग्री
कोलकाता. श्री हनुमान परिषद ने तारकेश्वर इलाके के बाढ़ पीड़ितों में खाद्य सामग्री वितरित की. इलाके के कई वार्डो में जाकर परिषद के कार्यकर्ताओं ने जरुरतमंदों के बीच खाद्य सामग्री के पैकट बांटे.
दो दिन चले इस अभियान में पहले दिन पूड़ी-सब्जी और दूसरे दिन खिचड़ी बांटी गयी.अभियान में वार्ड संख्या 11 के पार्षद उत्तम भंडारी व वार्ड संख्या 13 की पार्षदा ने भी उल्लेखनीय भूमिका निभायी. सचिव रविकांत छापड़िया के नेतृत्व में आयोजित इस अभियान में घनश्याम शर्मा, कमल अग्रवाल, ध्रुव सिंह, नरेंद्र पंसारी, रामनिरंजन शर्मा, सुनील जैन, अजय भुवानिया, महेंद्र अग्रवाल व अन्यों ने प्रंशसनीय भूमिका अदा की.
हावड़ा वेलफेयर ट्रस्ट ने की बाढ़ पीड़ितों की सहायता
हावड़ा : हावड़ा वेलफेयर ट्रस्ट की ओर से बाढ़ पीड़ितों के लिए व्यापक स्तर पर राहत कार्य शुरू किया गया है. यह जानकारी देते हुए ट्रस्ट के सेवा कार्य प्रभारी सत्यनारायण खेतान ने बताया कि आज सुबह से हावड़ा के 50 न. वार्ड में बाढ़ पीड़ितों के बीच राहत सामग्री वितरण का कार्य शुरू किया गया.
बनारस रोड (बिराडिंगी ) से बॉम्बे रोड तक जल-बंदी सैकड़ों लोगों में चूड़ा-गुड़, मुड़ी, बिस्कुट, चाय-दूध, चीनी-नमक, मोमबत्ती व कपड़ों का वितरण किया गया. इसके अलावा स्थानीय क्लब के सहयोग से लोगों में खिचड़ी का भी वितरण हुआ. श्री खेतान ने बताया कि यह सेवा कार्य रोज विभिन्न इलाकों में किया जायेगा.
इस संदर्भ में राज्य के कृषि विपणन मंत्री अरूप राय से संपर्क कर कहा गया है कि आमता-उदयनारायणपुर जैसे सर्वाधिक बाढ़ प्रभावित इलाकों में ट्रस्ट शीघ्र राहत कार्य प्रारंभ करने को तैयार है. दूसरी ओर, गंगासागर में भी बाढ़ पीड़ितों के मध्य राहत सामग्री वितरण का कार्य कल से ही शुरू हो गया है. उल्लेखनीय है कि पेयजल सेवा के लिए सुपरिचित यह संस्था ऐसी प्राकृतिक आपदाओं के समय भी कमर कस कर तैयार रहती है.
केवल बंगाल ही नहीं, बिहार की 2008 की प्रलयकांरी बाढ़ और 2013 में उत्तराखंड की जल प्रलय के दौरान ट्रस्ट द्वारा स्थानीय संगठनों के सहयोग से किया गया सेवा कार्य किसी से छिपा नहीं है. बंगाल में आइला के दौरान भी ट्रस्ट ने महत्वपूर्ण सेवा कार्य किया था. एक बार फिर से ट्रस्ट बाढ़ पीड़ितों की सहायतार्थ पूर्ण से तत्पर है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement