कोलकाता: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने फिर सरकारी कर्मचारियों को पूजा के समय लगातार 10 दिनों की छुट्टी देने की घोषणा की है. 11 से 20 अक्तूबर तक राज्य सरकार के अधीन जरूरी विभागों को छोड़ कर बाकी सभी विभाग के कर्मचारियों को छुट्टी दे दी गयी है.
अब 21 अक्तूबर से राज्य सरकार के अधीन सभी कार्यालयों में कामकाज शुरू होगा. जानकारी के अनुसार, शुक्रवार से सोमवार तक यानी 14 अक्तूबर तक दुर्गा पूजा की छुट्टी रहेगी. इसके बाद 16 अक्तूबर को ईद-उल-जोहा है और उसके दो दिन बाद 19 को लक्ष्मी पूजा है.
अगले सप्ताह में लगातार विभिन्न उत्सवों को देखते हुए सरकारी कर्मचारियों को 10 दिनों की छुट्टी दी गयी है. गौरतलब है कि पिछले वर्ष भी मुख्यमंत्री ने दुर्गा पूजा पर कर्मचारियों को 10 दिनों की छुट्टी दी थी. हालांकि इस छुट्टी में भी जरूरी विभाग जैसे स्वास्थ्य विभाग, दमकल व अन्य विभागों को खुला रखने का निर्देश दिया गया है.