दार्जिलिंग: 23 अक्तूबर को गोरखालैंड मुद्दे पर दिल्ली में त्रिपक्षीय वार्ता होने जा रहा है. दूसरी ओर 23 अक्तूबर को तृणमूल कांग्रेस पहाड़ में विराट जनसभा करने की तैयारी कर रही है.
हिल्स तृणमूल कांग्रेस के टाउन संयोजक मिलन डुक्पा ने कहा कि आगामी 23 अक्तूबर को राज्य की मुख्यमंत्री व तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी पहाड़ आ रही हैं.
ममता बनर्जी यहां आकर जनसभा को संबोधित करेंगी. जनसभा के लिए मंच की तलाश की जा रही है. स्थानीय चौरास्ता, चौक बाजार के गितागे डांडा व घुम हाईस्कूल में जनसभा हो सकती है. उन्होंने आगे कहा कि 22 अक्तूबर को मुख्यमंत्री सिलीगुड़ी आयेंगी. सिलीगुड़ी में जलपाईगुड़ी व दार्जिलिंग के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक कर सकती है. जनसभा के माध्यम से सीएम पहाड़ के लोगों को नया संदेश भी देंगी.