Advertisement
जगदल और हावड़ा जूट मिल में तालाबंदी
कोलकाता/हावड़ा : श्रमिक असंतोष का कारण दिखा कर जगदल के कांकीनाड़ा स्थित जेजेआइ जूट मिल को प्रबंधन ने बंद कर दिया है. उधर, हावड़ा जूट मिल में मंगलवार को फिर तालाबंदी हो गयी. यह मिल सोमवार को ही खुली थी. मंगलवार सुबह जगदल की जेजेआइ मिल गेट पर सस्पेंशन ऑफ वर्क का नोटिस देख कर […]
कोलकाता/हावड़ा : श्रमिक असंतोष का कारण दिखा कर जगदल के कांकीनाड़ा स्थित जेजेआइ जूट मिल को प्रबंधन ने बंद कर दिया है. उधर, हावड़ा जूट मिल में मंगलवार को फिर तालाबंदी हो गयी. यह मिल सोमवार को ही खुली थी.
मंगलवार सुबह जगदल की जेजेआइ मिल गेट पर सस्पेंशन ऑफ वर्क का नोटिस देख कर मजदूरों में रोष व्याप्त हो गया. नोटिस में प्रबंधन ने आरोप लगाया है कि श्रमिक सही ढंग से काम नहीं कर रहे थे, जिसकी वजह से उत्पादन में कमी के कारण घाटा उठाना पड़ रहा था. दूसरी ओर मिल के कर्मचारियों ने अनैतिक तरीके से मिल को बंद करने का आरोप लगाया. उन्होंने मिल के गेट पर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया. हालात संभालने के लिए जगदल थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. श्रमिकों ने पथावरोध भी किया. इस मिल के बंद होने से चार हजार श्रमिक बेरोजगार हो गये हैं. इस बीच, हावड़ा जूट मिल भी मंगलवार को एक बार फिर बंद हो गयी.
यह मिल सोमवार को ही खुली थी. मंगलवार सुबह प्रबंधन ने मिल गेट पर नोटिस लगा दिया, जिसमें कहा गया है कि कच्चे माल की कमी के चलते मिल बंद की गयी है.
श्रमिक यूनियन आइएनटीटीयूसी के नेता फूल मोहम्मद ने बताया कि कच्चे माल की भारी कमी के कारण उत्पादन कार्य संभव नहीं है. इसलिए प्रबंधन ने फिलहाल मिल को बंद कर दिया है. हालांकि आठ अगस्त को मिल खोली जायेगी. श्रमिक नेता ने बताया कि मिल में सप्ताह में पांच दिन काम होता है, लेकिन अब प्रबंधन का कहना है कि सप्ताह में छह दिन काम होगा. उल्लेखनीय है कि 25 जुलाई को कच्चे माल की आपूर्ति में कमी के कारण प्रबंधन ने मिल में तालाबंदी कर दी थी.
अंगस जूट मिल पर बैठक बेनतीजा
हुगली. अंगस जूट मिल के सिलाई विभाग में चल रहे गतिरोध को खत्म करने के लिए सोमवार रात एक बैठक हुई. बैठक में मिल के सीइओ एसएन पाल, एसडीओ असित कुमार साव व सभी यूनियनों के प्रतिनिधि मौजूद थे. घंटे भर चली इस बैठक में कोई नतीजा नहीं निकल सका. यह जानकारी नेशनल फेडरेशन जूट वर्कर्स के नेता लखन प्रमाणिक ने दी है.
श्रम मंत्री आज करेंगे बैठक
तेलिनीपाड़ा विक्टोरिया जूट मिल व रिसड़ा हेस्टिंगस जूट मिल की तालाबंदी खत्म करने के लिए बुधवार को श्रम मंत्री मलय घटक के नेतृत्व में बैठक होगी. बैठक में सभी यूनियनों के प्रतिनिधि भाग लेंगे. मालूम रहे कि दोनों मिलों के बंद होने से हजारों की संख्या में श्रमिक बेरोजगार हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement