Advertisement
डॉ कलाम का ट्वीटर अकाउंट लोगों को प्रेरित करता रहेगा
कोलकाता : भले ही पूर्व राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनका ट्वीटर खाता आगे भी एक नवीन रुप में सक्रिय रहेगा. उनके करीबी सहयोगियों की एक टीम ने निश्चित किया है कि उनका आधिकारिक ट्वीटर खाता अब ‘इन मेमोरी ऑफ डॉक्टर कलाम’ के नाम से सक्रिय रहेगा. डॉ कलाम के […]
कोलकाता : भले ही पूर्व राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनका ट्वीटर खाता आगे भी एक नवीन रुप में सक्रिय रहेगा. उनके करीबी सहयोगियों की एक टीम ने निश्चित किया है कि उनका आधिकारिक ट्वीटर खाता अब ‘इन मेमोरी ऑफ डॉक्टर कलाम’ के नाम से सक्रिय रहेगा.
डॉ कलाम के करीबी सहयोगी सृजन पाल सिंह ने एक ट्वीट में कहा कि उनकी कभी न मिटने वाली यादों को समर्पित यह ट्वीटर खाता अब उनके विचारों, उनकी शिक्षाप्रद बातों और मिशन को दर्शायेगा. आपको बहुत याद कर रहे हैं, सर.
श्री सिंह अब उनके खाते को चलाएंगे और उनकी ‘विंग्स ऑफ फायर’, ‘इंडिया 2020’ और ‘इग्नाइटेड माइंड्स’ जैसी किताबों और ढेर सारे भाषाणों के दौरान उनके द्वारा दी गयी प्रेरक शिक्षाओं को साझा करते रहेंगे. फरवरी 2011 से डॉ कलाम नियमित तौर पर देश के समकालीन मुद्दों पर अपने विचारों को ट्वीटर पर साझा किया करते थे. उनके ट्वीटर पर 14 लाख से ज्यादा फॉलोअर हैं. सोमवार रात से ‘हैशटैग कलाम सर’ भारत में ट्वीटर पर ट्रेंड कर रहा है.
नयी पीढ़ी को प्रेरित करेगी ‘आइ एम कलाम’
कोलकाता : हिंदी फिल्म निर्माता नीला माधव पांडा ने मंगलवार को कहा कि वह इस बात को लेकर गौरवांवित हैं कि ‘ आई एम कलाम ’ के माध्यम से वह युवा पीढ़ी तक एपीजे अब्दुल कलाम के संदेश को पहुंचाने में सफल रहे. यह फिल्म 2011 में आयी थी और एक 10 वर्ष के बाल मजदूर पर आधारित है. वह कलाम के एक भाषण से प्रेरणा लेता है और उसकी पूरी जिंदगी बदल जाती है.
इस फिल्म को खूब वाहवाही मिली और सर्वश्रेष्ठ बाल कलाकार का राष्ट्रीय पुरस्कार भी. श्री पांडा ने बताया कि वह एक फिल्म के जरिये उनके संदेश को साझा कर गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं. वह देश के हर बच्चे तक अपने संदेश के साथ पहुंचना चाहते थे, जो केवल ‘ ज्ञान ’ नहीं था. उनका मानना था कि हर समस्या का हल है.
निर्देशक ने आशा जतायी कि फिल्म आने वाले वर्षो में भी बच्चों को प्रेरित करती रहेगी. उन्होंने कहा कि उनके जैसे नायक कभी नहीं मरते. सादगी उनकी सबसे बड़ी चीज थी. उनकी विनम्रता और सरलता हमारे लिए सीख है. उन्होंने साथ ही कहा कि उनके फिल्म के ‘ छोटू ’ जैसे बच्चों को कलाम जैसे नायक की जरूरत है. निर्देशक ने कहा कि वह कलाम के जीवन पर एक और फीचर फिल्म बनाना चाहेंगे.
श्याम भक्तों ने दी श्रद्धांजलि
हावड़ा. श्री श्याम मंदिर घुसुड़ीधाम में मंगलवार को सैकड़ों भक्तों की उपस्थिति में देश के भूतपूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. आज सुबह की मुख्य आरती के तुरंत बाद श्याम रत्न संतोष सिंघानिया की अगुवाई में दिवंगत कलाम को देश का महान सपूत बताते हुए देश के प्रति उनकी अभूतपूर्व सेवाओं को याद किया गया और उनके प्रयाण को कभी न पूर्ण होनेवाली क्षति बताया गया. भक्तों ने दो मिनट का मौन रखते हुए बाबा श्याम से उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गयी.
कलाम के योगदान अविस्मरणीय
हावड़ा. पूर्व राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम के निधन पर देश सामाजिक उत्थान समिति व शहीद-ए-आजम भगत सिंह ब्रिगेड की ओर से संस्थापक अध्यक्ष श्याम प्रकाश चतुर्वेदी ने शोक व्यक्त किया है.
उन्होंने कहा कि दिवंगत कलाम मिसाइल मैन के साथ ही एक सच्चे व महान देशभक्त भी थे. उनके निधन के बाद पूरा देश स्तब्ध है. देश को सामरिक रूप से मजबूत व सशक्त बनाने में उनके योगदान अविस्मरणीय हैं.
डॉ कलाम को दी गयी श्रद्धांजलि
कोलकाता. भारतीय जनता युवा मोरचा, उत्तर पश्चिम जिला की ओर से पूर्व राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम के निधन पर शोक सभा का आयोजन किया गया. इस मौके पर दिवंगत डॉ कलाम की तसवीर पर माल्यार्पण किया गया. इनमें जिला भाजयुमो के उपाध्यक्ष मोहन मिश्र, राजीव मित्तल, शरद सराफ, सुनील सोनकर, मनीष व रितेश सहित अन्य शामिल थे. इस अवसर पर पार्टी के राज्य कमेटी के सदस्य भानु प्रकाश मिश्र भी उपस्थित थे.
वार्ड 45 भाजपा ने दी श्रद्धांजलि
कोलकाता. वार्ड 45 में भी भाजपा की ओर से नेताजी सुभाष रोड में भी डॉ कलाम को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गयी, जिसमें गणोश सिंह, गुड्डन सिंह, सीटू सिंह, विपुल सिंह, विनय मिश्र, विनय सिंह, नन्हे उपाध्याय, दिलीप शर्मा, शशिभूषण मिश्र, जयनारायण सिंह, रामजी मिश्र, संतोष ठाकुर, राजेश चौरसिया ने भावपूर्ण श्रद्धा सुमन अर्पित किये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement