13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिलाओं का अग्रसर होना शुभ संकेत

बोले मंत्री अरुप राय हावड़ा : श्री श्याम मंदिर, घुसुड़ीधाम के वातानुकूलित सभागार में सोमवार से तीन दिवसीय सांवरिया राखी मेला शुरू हो गया. भगवान गणोश व बाबा श्याम की विधिवत पूजा-आराधना के पश्चात राज्य के कृषि विपणन मंत्री अरूप राय ने श्री श्याम मंदिर, घुसुड़ीधाम के विशेष सहयोग से आयोजित व ममता कलेक्शन द्वारा […]

बोले मंत्री अरुप राय
हावड़ा : श्री श्याम मंदिर, घुसुड़ीधाम के वातानुकूलित सभागार में सोमवार से तीन दिवसीय सांवरिया राखी मेला शुरू हो गया. भगवान गणोश व बाबा श्याम की विधिवत पूजा-आराधना के पश्चात राज्य के कृषि विपणन मंत्री अरूप राय ने श्री श्याम मंदिर, घुसुड़ीधाम के विशेष सहयोग से आयोजित व ममता कलेक्शन द्वारा प्रायोजित इस मेले का दीप प्रज्वलित कर उदघाटन करते हुए कहा कि अब महिलाएं घर की तमाम जिम्मेदारी संभालने के साथ-साथ पुरुषों की तरह व्यापार कारोबर में भी अपनी अहम भूमिका निभा रही हैं और यहां आयोजित राखी मेला में जितने भी स्टॉल लगे हैं, वे इसका अन्यतम उदाहरण कहा जा सकता है क्योंकि यहां आयोजित प्राय: सभी स्टॉल महिलाओं ने लगाये हैं.
यह बेहद शुभ संकेत है और महिलाओं की आत्म-निर्भरता के लिए जरूरी भी है. मंत्री ने सभी स्टॉल आयोजकों को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा कि राखी के पहले और वह भी घुसुड़ी जैसे अंचल में लाइफ स्टाइल से जुड़ी लेटेस्ट डिजाइनों की सभी आवश्यक वस्तुओं की एक स्थान पर उपलब्धता से स्थानीय लोगों को काफी सहूलियत होगी. इस अवसर पर विशेष रुप से उपस्थित भागवत मर्मज्ञ पं.
श्रीमालीराम शास्त्री ने कहा कि बाबा श्याम की छत्रछाया में आयोजित इस राखी मेला में सभी श्याम भक्तों को शामिल होकर स्टॉल होल्डर का मनोबल बढ़ाना चाहिए. प्रधान अतिथि श्याम र संतोष सिंघानिया, समाजसेवी महेंद्र अग्रवाल, मोतीलाल भुवालका, अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य मनोज कुमार गोयल व श्री श्याम मंदिर घुसुड़ीधाम के बिनोद टिबड़ेवाल, सुरेंद्र अग्रवाल, किशन कासुका, वरुण अग्रवाल, सांवरमल अग्रवाल, कपिल अग्रवाल, राकेश गर्ग, देवेंद्र कासुका सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे. मेला की संयोजिका ममता भुवालका ने बताया कि इस राखी मेले में कुल 51 स्टॉल लगे हैं
जिनमें साड़ी, सलवार सूट, कुर्ती, शर्ट, आर्टिफिसियल व बॉलीवुड कॉस्टय़ूम ज्वेलरी, राखी, गिफ्ट आइटम, होम डेकर, भगवान की पोषाक, चूरन-सुपारी, फूड स्टॉल इत्यादि अन्य सामानों का अतुलनीय संग्रह उचित मूल्य पर उपलब्ध करवाया गया है.
सोमवार से शुरू हुआ यह राखी मेला बुधवार 29 जुलाई तक प्रतिदिन प्रात: 10 बजे से रात्रि 9 बजे तक चलेगा. इसके सफल आयोजन में राजू ओझा सहित अन्य कार्यकर्ता सक्रिय हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें