-एक पुलिस कर्मी को दिये गये नौ लाख रुपये मांगने लालबाजार गयी थी पीडि़ता-लालबाजार के डीडी बिल्डिंग में कार्यरत है आरोपी कांस्टेबल-जानकारी पाकर वरिष्ठ अधिकारियों ने दिये मामले की जांच का निर्देश कोलकाता. अपना बकाया रकम वापस लेने के लिए लालबाजार पहुंची एक महिला को लालबाजार के अंदर से धक्का देकर पुलिसकर्मियों ने बाहर निकाल दिया. घटना लालबाजार के अंदर गुरुवार शाम 4.30 बजे के करीब घटी. पीडि़त महिला का नाम बिमला विश्वास है. वह मानिकतल्ला इलाके के मुरारीपुकुर रोड की रहनेवाली है. पीडि़ता ने बताया कि वह अर्नव विश्वास व रीना विश्वास नामक मां-बेटे के घर में आया का काम करती थी. अर्नव लालबाजार के डीडी विभाग में कांस्टेबल के पद पर कार्यरत है. उसकी मां को-ऑपरेटिव बैंक में कार्यरत है. कुछ दिन पहले दोनों ने अपना फ्लैट बेचने की बात कही थी. उस फ्लैट को खरीदने के लिए वह गांव से जमीन जायदाद बेच कर दोनों के पास नौ लाख रुपये जमा किये थे. रुपये लेने के बावजूद दोनों मां-बेटे फ्लैट नहीं छोड़े. इसके कारण मानिकतल्ला थाने में उसने उनके खिलाफ शिकायत दर्ज करायी थी. लेकिन रुपये नहीं मिलने पर गुरुवार को वह लालबाजार में उक्त कांस्टेबल से रुपये मांगने पहुंची, जब अन्य पुलिसकर्मियों की मदद से लालबाजार से बाहर धक्के मार कर निकाल दिया गया. इसके बाद पूरी घटना उसने हेयर स्ट्रीट थाने के अधिकारियों को बतायी. पूरे मामले पर विशेष अतिरिक्त व संयुक्त पुलिस आयुक्त (मुख्यालय) राजीव मिश्रा ने बताया कि विभागीय डीसी को पूरे मामले की जांच का निर्देश दिया गया है. रिपोर्ट आने पर उचित कार्रवाई होगी.
BREAKING NEWS
Advertisement
लालबाजार से धक्का देकर निकाल दी गयी महिला
-एक पुलिस कर्मी को दिये गये नौ लाख रुपये मांगने लालबाजार गयी थी पीडि़ता-लालबाजार के डीडी बिल्डिंग में कार्यरत है आरोपी कांस्टेबल-जानकारी पाकर वरिष्ठ अधिकारियों ने दिये मामले की जांच का निर्देश कोलकाता. अपना बकाया रकम वापस लेने के लिए लालबाजार पहुंची एक महिला को लालबाजार के अंदर से धक्का देकर पुलिसकर्मियों ने बाहर निकाल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement