13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हथियार के साथ सात डकैत गिरफ्तार

(फोटो कृपया प्रभातखबर वाली मेल से ले लें) हल्दिया. विशेष अभियान चला कर नंदकुमार में दीघा जाने के रास्ते के करीब एक होटल से हथियार के साथ सात डकैतों को नंदकुमार थाना की पुलिस ने गिरफ्तार किया. नंदकुमार पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि डकैतों का यह दल रात को होटल में जमा हुआ […]

(फोटो कृपया प्रभातखबर वाली मेल से ले लें) हल्दिया. विशेष अभियान चला कर नंदकुमार में दीघा जाने के रास्ते के करीब एक होटल से हथियार के साथ सात डकैतों को नंदकुमार थाना की पुलिस ने गिरफ्तार किया. नंदकुमार पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि डकैतों का यह दल रात को होटल में जमा हुआ है. खबर पाकर पुलिस ने विशेष अभियान चलाया. गिरफ्तार डकैतों के पास से दो देसी पिस्तौल, एक नाइन एमएम पिस्तौल, 10 राउंड गोली, डकैती के काम में आनेवाले विभिन्न प्रकार के कटर व एक मोबाइल फोन बरामद किया गया है. मंगलवार सुबह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीहरि पांडे ने नंदकुमार थाना में संवाददाताओं से बताया कि डकैतों के जमा होने की खबर पाकर नंदकुमार थाना के प्रभारी अजय मिश्र व उनकी टीम ने रात को ही बड़ी तादाद में पुलिसकर्मियों के साथ होटल में अभियान चलाया. पकड़े गये सात डकैतों में पश्चिम मेदिनीपुर के दासपुर का शेख मिराज, दासपुर का लक्ष्मण सामंत, महिषादल का शेख नूर आलम, महिषादल का उत्तम भौमिक, भगवानपुर का शेख निसार, दासपुर का सलीम निसार तथा कोलाघाट का शेख सिराज हुसैन है. इन डकैतों के खिलाफ पहले से कई अभियोग हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें