किसी के जाने से पार्टी पर कोई फर्क नहीं शहीदों का अपमान कर रही हैं ममताकोलकाता. तृणमूल कांग्रेस के पूर्व महासचिव मुकुल राय भविष्य में क्या करेंगे, यह तो अभी तक साफ नहीं हुआ है, पर कांग्रेस ने उनके लिए अपने दरवाजे खुले रखे हैं. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी का कहना है कि कांग्रेस में मुकुल राय का स्वागत है, वह जब चाहें कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं, उनके लिए पार्टी के दरवाजे हमेशा खुले हुए हैं. पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष व विधायक मानस भुइंया के तृणमूल में शामिल होने की अटकलों के बारे में पूछे जाने पर श्री चौधरी ने श्री भुइंया का नाम लिए बगैर कहा कि अगर 21 जुलाई को कांग्रेस का कोई बड़ा नेता तृणमूल में शामिल हो जाता है तो इससे कांग्रेस को कोई फर्क नहीं पड़ता है. कांग्रेस एक आदमी की पार्टी नहीं, बल्कि आम लोगों की पार्टी है, जो आम लोगों के समर्थन से चलती है, इसलिए किसी के चले जाने से पार्टी पर कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है. तृणमूल के 21 जुलाई के शहीद दिवस कार्यक्रम पर निशाना साधते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि ममता बनर्जी शहीदों का सम्मान नहीं, बल्कि अपमान कर रही हैं, क्योंकि जिन पुलिस वालों ने उन शहीदों की जान ली थी, उनकी ममता बनर्जी की सरकार ने पदोन्नति कर दी है. असली शहीद दिवस का आयोजन तो कांग्रेस करती है. भाजपा पर निशाना साधते हुए श्री चौधरी ने कहा कि भाजपा अध्यक्ष अमित शाह को समझ आ गया है कि पश्चिम बंगाल में तृणमूल का विकल्प भाजपा नहीं, बल्कि कांग्रेस है, इसलिए वह 2016 के बजाय 2019 को अपना लक्ष्य बता रहे हैं.
Advertisement
मुकुल राय का पार्टी में स्वागत: अधीर
किसी के जाने से पार्टी पर कोई फर्क नहीं शहीदों का अपमान कर रही हैं ममताकोलकाता. तृणमूल कांग्रेस के पूर्व महासचिव मुकुल राय भविष्य में क्या करेंगे, यह तो अभी तक साफ नहीं हुआ है, पर कांग्रेस ने उनके लिए अपने दरवाजे खुले रखे हैं. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी का कहना है कि […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement