जू स्थित ओल्ड रेप्टाइल हाउस में बनेगा केंद्रजानवरों के इतिहास की दी जायेगी जानकारीकोलकाता. अलीपुर जू का परिभ्रमण करनेवाले पर्यटकों को चिडि़याखाना के संबंध में और विस्तृत जानकारी देने के लिए प्रबंधन ने यहां प्रकृति व्याख्यान केंद्र (एनआइसी) बनाने का फैसला किया है. जू स्थित ओल्ड रिप्टाइल हाउस में यह केंद्र बनाया जायेगा, जहां अलीपुर में मौजूद सभी प्रजातियों के सरीसृप, पक्षी, स्तनपायी सहित सभी जानवरों की विस्तृत जानकारी रहेगी. जानकारी के अनुसार, जुलाई के अंत तक इस केंद्र का निर्माण कार्य पूरा कर लिया जायेगा. इस केंद्र से चिडि़याखाना में मौजूद सभी जानवरों के इतिहास के बारे में जाना जा सकेगा. जानवरों के चित्र के साथ उनके बारे में पूरी जानकारी दी जायेगी. बताया जाता है कि यहां फिलहाल सूचना व चित्र ही प्रदर्शित किये जायेंगे, भविष्य में यहां ऑडियो की भी व्यवस्था की जायेगी. अलीपुर जू में फिलहाल 106 प्रजाति के सरीसृप, पक्षी व स्तनपायी जानवर हैं, जिनकी कुल संख्या लगभग 1400 है. इन 106 प्रजातियों के जानवरों में से फिलहाल 60 प्रकार के जानवरों की विस्तृत जानकारी इस केंद्र से उपलब्ध हो जायेगी, बाद में सभी जानवरों के संबंध में संपूर्ण जानकारी यहां से उपलब्ध होगी. इसके साथ ही इस केंद्र को सुंदर बनाने के लिए जू प्रबंधन ने इसकी दीवारों पर विभिन्न जानवरों के 24 फोटो लगाने का फैसला किया है. इस पूरी योजना पर लगभग एक करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे.
Advertisement
अलीपुर जू में बनेगा प्रकृति व्याख्यान केंद्र
जू स्थित ओल्ड रेप्टाइल हाउस में बनेगा केंद्रजानवरों के इतिहास की दी जायेगी जानकारीकोलकाता. अलीपुर जू का परिभ्रमण करनेवाले पर्यटकों को चिडि़याखाना के संबंध में और विस्तृत जानकारी देने के लिए प्रबंधन ने यहां प्रकृति व्याख्यान केंद्र (एनआइसी) बनाने का फैसला किया है. जू स्थित ओल्ड रिप्टाइल हाउस में यह केंद्र बनाया जायेगा, जहां अलीपुर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement