शिकायत में उसने बताया था कि वह दक्षिण कोलकाता के सोनारपुर का रहनेवाला है. फॉरेस्ट विभाग में नौकरी देने के नाम पर कुछ युवक उसे ठाकुरपुकुर इलाके में एक जगह बुलाये थे. इंटरव्यू देने के लिए वहां पहुंचने पर सब युवकों ने उसके शिक्षण योग्यता के असली कागजात अपने पास रख लिये.
लौटाने के बदले 40 हजार रुपये मांगने लगे. इसके बाद उसने किसी तरह से वहां से निकल कर इसकी जानकारी ठाकुरपुकुर थाने की पुलिस को दी और जिसके बाद तीनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया. इस तरह से इन बदमाशों ने और कितने बेरोजगारों से रुपये वसूले हैं, इस बारे में इन लोगों से पूछताछ की जा रही है.