कोलकाता. शुक्रवार को जैसे इतिहास की पुरानी घटना ताजा हो गयी. हालवैल स्तंभ के तोड़ जाने के करीब 75 वर्ष पूरे होने के अवसर पर महानगर में आल इंडिया युवा लीग की ओर से हालवैल स्तंभ हटाव अभियान चलाया गया. इस बाबत कलकत्ता विश्वविद्यालय के निकट कॉलेज स्ट्रीट में लकडि़यों से बने हालवैल स्तंभ को जलाया गया. वहां युवा लीग द्वारा सभा भी आयोजित की गयी थी. इस मौके पर जयंत राय, जीवन प्रकाश साहा, अरुण चटर्जी, सुदीप बनर्जी, अब्दुल रौफ, अमोल देव राय और शुभजीत दत्ता गुप्ता ने अपने वक्तव्य रखे. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में मनोज कुमार गुप्ता, श्रीकांत सोनकर, सतेंद्र रौफ, विनोद सोनकर, संजय गुप्ता, करन सोनकर, दीपक गुप्ता, सुरजीत पाल समेत अन्य युवा लीग के नेता व कार्यकर्ताओं का योगदान रहा. ध्यान रहे कि वर्ष 1940 के जुलाई महीने में भारत की गुलामी का प्रतीक माने जाने वाले कोलकाता स्थित हालवैल स्तंभ को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की यूथ ब्रिगेड ने रातों रात मिट्टी में मिला दिया था. यूथ ब्रिगेड ने स्तंभ की नींव की एक-एक ईंट उखाड़ ली थी. इसके माध्यम से नेताजी ने संदेश दिया था कि एक दिन स्तंभ की तरह ब्रिटिश साम्राज्य को भी उखाड़ फेंकेंगे. जानकारों के मुताबिक इस घटना के बाद ब्रिटिश सरकार ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस समेत फारवर्ड ब्लॉक के लगभग सभी मुख्य नेताओं को कैद कर लिया था.
Advertisement
युवा लीग ने चलाया हालवैल स्तंभ हटाव अभियान (फोटो स्कैनर में)
कोलकाता. शुक्रवार को जैसे इतिहास की पुरानी घटना ताजा हो गयी. हालवैल स्तंभ के तोड़ जाने के करीब 75 वर्ष पूरे होने के अवसर पर महानगर में आल इंडिया युवा लीग की ओर से हालवैल स्तंभ हटाव अभियान चलाया गया. इस बाबत कलकत्ता विश्वविद्यालय के निकट कॉलेज स्ट्रीट में लकडि़यों से बने हालवैल स्तंभ को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement