Advertisement
सात्तोर कांड में पुलिसकर्मी की जमानत याचिका खारिज करने की मांग
कोलकाता : बीरभूम जिले के सात्तोर कांड में आरोपी पुलिसकर्मी कार्तिक मोहन घोष की जमानत याचिका को खारिज करने की मांग को लेकर पीड़ित परिवार की ओर से कलकत्ता हाइकोर्ट में मामला किया गया है. इसकी जानकारी देते हुए याचिका करनेवाले वकील फिरोज एडुलजी ने बताया कि उन्होंने गुरुवार को याचिका दायर की है, जिसकी […]
कोलकाता : बीरभूम जिले के सात्तोर कांड में आरोपी पुलिसकर्मी कार्तिक मोहन घोष की जमानत याचिका को खारिज करने की मांग को लेकर पीड़ित परिवार की ओर से कलकत्ता हाइकोर्ट में मामला किया गया है.
इसकी जानकारी देते हुए याचिका करनेवाले वकील फिरोज एडुलजी ने बताया कि उन्होंने गुरुवार को याचिका दायर की है, जिसकी सुनवाई अगले सप्ताह होने की संभावना है. गौरतलब है कि पारुई थाना क्षेत्र के सात्ताेर गांव में एक महिला के साथ पुलिस ने र्दुव्यवहार किया था. उस महिला को पुरुष पुलिस के जवान थाना लाये थे और उसके बाद उसे थाने में प्रताड़ित किया गया.
इसके बाद महिला के पति ने आरोपी पुलिस कर्मी कार्तिक मोहन घोष के खिलाफ थाने में एफआइआर दर्ज कराया था, हालांकि इस मामले में आरोपी को निचली अदालत से जमानत पर रिहा कर दिया गया है. उसकी जमानत को रद्द करने के लिए यह याचिका दायर की गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement