19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बड़ाबाजार : बांस का हिस्सा दुकान पर गिरने से दो जख्मी

-बांस लगा कर इमारत में अवैध निर्माण किये जाने का आरोप-तेज हवा आने के कारण बांस टूट कर नीचे की दुकानों में गिर पड़ा-शुक्रवार को ब्रेबर्न रोड का अवरोध कर इलाके के दुकानदार जतायेंगे विरोधकोलकाता. बड़ाबाजार के नंदराम बिल्डिंग से सटे तिरपालपट्टी में स्थित इमारत में लगे बांस का हिस्सा अचानक तेज हवा में दुकान […]

-बांस लगा कर इमारत में अवैध निर्माण किये जाने का आरोप-तेज हवा आने के कारण बांस टूट कर नीचे की दुकानों में गिर पड़ा-शुक्रवार को ब्रेबर्न रोड का अवरोध कर इलाके के दुकानदार जतायेंगे विरोधकोलकाता. बड़ाबाजार के नंदराम बिल्डिंग से सटे तिरपालपट्टी में स्थित इमारत में लगे बांस का हिस्सा अचानक तेज हवा में दुकान के ऊपर गिरने से दो लोग घायल हुए है. घटना गुरुवार रात नौ बजे के करीब घटी. सभी घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती किया गया. स्थानीय लोगों ने बताया कि काफी दिनों से इस इमारत में अवैध निर्माण चल रहा था. पुलिस और निगम को कई बार बोलने के बावजूद कोई रोक नहीं लगी. तिरपाल से गार्ड कर यहां धड़ल्ले से अवैध निर्माण हो रहा था. बड़ाबाजार थाने की पुलिस के मुताबिक गुरुवार रात नौ बजे के करीब बारिश और तेज हवा के कारण बांस से लगा हुआ तिरपाल का हिस्सा टूट कर नीचे की दुकानों के अंदर घुस गया. इसमें दो लोग घायल हो गये. उधर, इलाके में धड़ल्ले से हो रहे अवैध निर्माण के विरोध में शुक्रवार को इलाके के व्यापारियों ने ब्रेबर्न रोड का दो बजे अवरोध करने का निर्णय किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें