11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राष्ट्रीय पेंशन योजना से इंश्योरंेस क्षेत्र का दायरा बढ़ा: भंडारी

इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट की ओर से पेंशन योजना पर सेमिनार का आयोजनकोलकाता. देश की जीडीपी मंे इंश्योरेंस प्रीमियम का योगदान केवल 3.9 फीसदी है. राष्ट्रीय पेंशन योजना के आने के बाद इस क्षेत्र मंे विस्तार की काफी संभावना है. इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट ऑफ इंडिया की ओर से आयोजित ‘अनलॉकिंग द पोटेंशियल इन इंश्योरेंस […]

इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट की ओर से पेंशन योजना पर सेमिनार का आयोजनकोलकाता. देश की जीडीपी मंे इंश्योरेंस प्रीमियम का योगदान केवल 3.9 फीसदी है. राष्ट्रीय पेंशन योजना के आने के बाद इस क्षेत्र मंे विस्तार की काफी संभावना है. इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट ऑफ इंडिया की ओर से आयोजित ‘अनलॉकिंग द पोटेंशियल इन इंश्योरेंस एंड पेंशन’ विषय पर आयोजित सेमिनार में पेंशन फंड रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया के पूर्णकालिक सदस्य बीएस भंडारी ने इस आशय का विचार व्यक्त किया. केंद्र सरकार की ओर से तीन सामाजिक सुरक्षा योजना के लागू किये जाने से इंश्योरेंस के क्षेत्र में परिवर्तन आया है. केवल 42-210 रुपये मासिक पर 1000 से 5000 तक पेंशन योजना से इस क्षेत्र का दायरा काफी विकसित हुआ है. इसके अलावा इस क्षेत्र में पर्याप्त नियमन कर सरकार ने सुधार की दिशा में शुरुआत की है. इस कार्यक्रम के अन्य वक्ताओं में आइआरडीए के वरिष्ठ सह प्रबंध निदेशक रणदीप सिंह जगपाल, जीवन बीमा निगम के निदेशक विजय कुमार शर्मा, नेशनल इंश्योरेंश, कोलकाता के निदेशक एम बसंत कृष्णा, इंश्योरेंस ब्रोकर एसोसिएशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष सोहनलाल कडेल, कमेटी ऑॅफ बैंकिग, इंश्योरेंस एंड पेंशन के चेयरमैन सुमंत्रा गुहा, आइसीएआइ के पूर्वी क्षेत्र के चेयरमैन सीए प्रमोद दयाल रुरूंगटा आदि शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें