कोलकाता : सुंदर आकर्षक व अत्यंत कम उम्र की युवतियों से दोस्ती कर अपना अकेलापन दूर करने का विज्ञापन देकर बोल्ड रिलेशन के माध्यम से लोगों को ठगने व उनसे देह व्यापार कराने वाले एक गिरोह के 11 सदस्यों को लालबाजार के इम्मोरल ट्रैफिकिंग (आइटी) विभाग की टीम ने गिरफ्तार किया है. इनके ठिकाने से तीन ग्राहकों को भी दबोचा गया है. सभी को मंगलवार को अदालत में पेश किया जायेगा. गुप्त जानकारी के आधार पर सव्रेपार्क इलाके के जोधपुर गार्डेन में एक फ्लैट में पुलिस की टीम ने छापेमारी की थी. इसकी भनक पहले से लग जाने के कारण इस गिरोह का मालिक सुशांत साहा वहां से भागने में कामयाब हो गया. पुलिस उसे तलाश रही है.
Advertisement
दोस्ती के नाम पर देह व्यापार करानेवालों का भंडाफोड़
कोलकाता : सुंदर आकर्षक व अत्यंत कम उम्र की युवतियों से दोस्ती कर अपना अकेलापन दूर करने का विज्ञापन देकर बोल्ड रिलेशन के माध्यम से लोगों को ठगने व उनसे देह व्यापार कराने वाले एक गिरोह के 11 सदस्यों को लालबाजार के इम्मोरल ट्रैफिकिंग (आइटी) विभाग की टीम ने गिरफ्तार किया है. इनके ठिकाने से […]
कैसे चलाते थे गिरोह
इस मामले पर कोलकाता पुलिस के विशेष अतिरिक्त व संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) पल्लव कांति घोष ने बताया कि सुंदर युवतियों से दोस्ती कर अपना अकेलापन दूर करने का विज्ञापन देकर यह गिरोह लोगों को विज्ञापन में फोन नंबर देकर अपने तरफ आकर्षित करता था. इन विज्ञापनों को देख कर कम उम्र व वयस्क लोग इनके फोन नंबर पर फोन करते थे. इसके बाद इनसे फ्रेंडशीप क्लब का सदस्य बनाने के नाम पर ये अपने अकाउंट में मोटी रकम जमा करवाते थे. इसके बाद अपने ही गैंग में काम करनेवाली युवतियों का नंबर इन्हें दे देते थे.
शारीरिक संबंध बनाने का लालच देकर वसूलते थे मोटी रकम
गिरोह के सदस्यों से प्राथमिक पूछताछ में पुलिस को पता चला कि रुपये देकर अपने फ्रेंडशिप क्लब में बनने वाले सदस्यों को युवतियों से शारीरिक संबंध बनाने का वे लालच देते थे. इस लालच में पड़ने वाले ग्राहकों से यह गिरोह उनकी मांग के मुताबिक युवतियों से शारीरिक संबंध बनाने के पहले उनसे फिर मोटी रकम वसूलते थे. इसके बाद मेडिकल जांच कराने के नाम पर उनसे फिर रुपये लिये जाते थे. कुल 20 से 25 हजार रुपये किस्तों में वसूलने के बाद यह गिरोह ग्राहकों से अपने गिरोह में शामिल युवतियों से देह व्यापार कराते थे.
इस तरह के गिरोह के खिलाफ कसता रहेगा शिकंजा
मामले पर पल्लव कांति घोष ने बताया कि महानगर के विभिन्न जगहों में फैले इस तरह के गिरोह के खिलाफ पुलिस का अभियान आगे भी जारी रहेगा. पुलिस की टीम सोमवार को महानगर में इनके कई ठिकाने में छापेमारी की थी. शारीरिक संबंध का लालच देकर लोगों को ठगने वाले इस तरह के गिरोह के खिलाफ वे लगातार पुलिस की कार्रवाई जारी रहेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement