11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कल्याणी में बनेगा एनालिटिक्स हब, 6000 करोड़ का होगा निवेश

कोलकाता. राज्य सरकार ने पीपीपी मॉडल के तहत कल्याणी में एनालिटिक्स हब की स्थापना करने का फैसला किया है. यह हब करीब 250 एकड़ में बनाया जायेगा और यहां कुल 6000 करोड़ रुपये का निवेश होगा. राज्य सरकार ने कुछ दिन पहले यहां हब के लिए प्रथम चरण में 52 एकड़ जमीन प्रदान की है […]

कोलकाता. राज्य सरकार ने पीपीपी मॉडल के तहत कल्याणी में एनालिटिक्स हब की स्थापना करने का फैसला किया है. यह हब करीब 250 एकड़ में बनाया जायेगा और यहां कुल 6000 करोड़ रुपये का निवेश होगा. राज्य सरकार ने कुछ दिन पहले यहां हब के लिए प्रथम चरण में 52 एकड़ जमीन प्रदान की है और अगले तीन वर्ष में यहां लगभग 3000 करोड़ रुपये का निवेश होगा. इस हब में रियल एस्टेट प्रोजेक्ट के साथ-साथ शैक्षणिक संस्था, वाणिज्यिक केंद्र व आवासीय फ्लैट बनाये जायेंगे. बताया जाता है कि इस हब में बैंकिंग, बीमा, खुदरा, टेलीकॉम व ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री की इन-हाउस डाटा व एनालिटिक्स सुविधाएं प्रदान की जायेंगी. इस प्रकार की एनालिटिक्स हब कहीं नहीं बनायी गयी है, जहां उपभोक्ताओं को एक साथ इतनी सुविधाएं प्रदान की जाये. अब राज्य सरकार ने यहां रिसर्च की सेवाओं को उपलब्ध कराने का फैसला किया है. इसके लिए राज्य सरकार विदेशी शैक्षणिक संस्थाओं के साथ समझौता करना चाहती हैं. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अगले महीने लंदन दौरे पर जायेंगी और इस दौरान वह वहां विदेशी यूनिवर्सिटी के प्रतिनिधियों के साथ बातचीत करेंगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें