कोलकाता. राज्य सरकार ने घरेलू नौकरानियों के लिए न्यूनतम वेतन तय करने का फैसला किया है. इस संबंध में राज्य के श्रम मंत्री मलय घटक ने अपने विभाग के अधिकारियों को रिपोर्ट पेश करने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा है कि राज्य सरकार नौकरानियों का वेतन सुनिश्चित करना चाहती है. इस संबंध में श्रम विभाग के साथ ही अन्य विभाग से भी सुझाव मांगे गये हैं. इस संबंध में कोई भी निर्णय लेने से पहले राज्य सरकार हर पहलु की जांच कर लेना चाहती है, क्योंकि प्रत्येक घर में नौकरानी का कार्य समान नहीं होता है. नौकरानियों के कार्य की समीक्षा करते हुए वेतन तय किया जायेगा. उन्होंने कहा कि लोग अपनी जरूरतों के अनुसार नौकरानी रखते हैं. कोई घर को साफ करने के लिए, तो कोई खाना बनाने के लिए. ऐसे में सबका वेतन समान नहीं रखा जा सकता है. इसके अलावा उनके कार्य करने का कोई निश्चित समय नहीं है. इन लोगों का वेतन तय करने के साथ ही राज्य सरकार द्वारा उन्हें स्वास्थ्य बीमा व अन्य सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का लाभ दिया जायेगा. राज्य सरकार ने सामाजिक सुरक्षा संबंधी योजनाओं को लांच किया है, नौकरानियां अगर चाहें, तो इस योजना का लाभ उठा सकती हैं.
BREAKING NEWS
Advertisement
नौकरानियों का न्यूनतम वेतन तय करेगी सरकार
कोलकाता. राज्य सरकार ने घरेलू नौकरानियों के लिए न्यूनतम वेतन तय करने का फैसला किया है. इस संबंध में राज्य के श्रम मंत्री मलय घटक ने अपने विभाग के अधिकारियों को रिपोर्ट पेश करने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा है कि राज्य सरकार नौकरानियों का वेतन सुनिश्चित करना चाहती है. इस संबंध में श्रम […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement