13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ई-गवर्नेस में निगम को मिला पहला स्थान

कोलकाता. कोलकाता नगर निगम को ई-गवर्नेंस के क्षेत्र में शानदार काम करने के लिए देश भर में पहला स्थान मिला है. इस संबंध में केंद्रीय शहरी विकास मंत्रलय की ओर से एक पत्र द्वारा निगम प्रशासन को यह जानकारी दी गयी. पत्र में बताया गया है कि ई-गवर्नेस के द्वारा लोगों को सुविधा प्रदान करने […]

कोलकाता. कोलकाता नगर निगम को ई-गवर्नेंस के क्षेत्र में शानदार काम करने के लिए देश भर में पहला स्थान मिला है. इस संबंध में केंद्रीय शहरी विकास मंत्रलय की ओर से एक पत्र द्वारा निगम प्रशासन को यह जानकारी दी गयी. पत्र में बताया गया है कि ई-गवर्नेस के द्वारा लोगों को सुविधा प्रदान करने वाले देश के 500 नगर निगम व नगरपालिकाओं के बीच हुई प्रतिस्पर्धा में कोलकाता नगर निगम ने बाजी मारी है, जिसके लिए मंत्रलय ने कोलकाता नगर निगम को बधाई भी दी है.

25-26 जून को दिल्ली के विज्ञान भवन में ई-गवर्नेस विषय पर एक सम्मेलन का आयोजन होगा, जिसमें कोलकाता नगर निगम को इस उपलब्धि के लिए सम्मानित किया जायेगा. कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भी उपस्थित रहने की संभावना है. इस बारे में मेयर शोभन चटर्जी ने बताया कि केंद्रीय शहरी विकास मंत्रलय ने हमसे इस सम्मेलन में ई-गवर्नेस के बारे में प्रस्तुति देने का आवेदन किया है. ताकि देश के अन्य नगर निगम व नगरपालिका भी हमारे काम से प्रभावित होकर ई-गवर्नेस सिस्टम को और सुदृढ़ करें.

श्री चटर्जी ने बताया कि 52 नंबर वार्ड के पार्षद संदीपन साहा को ई-गवर्नेस के तमाम कामकाज पर नजर रखने के लिए उन्हें सलाहकार नियुक्त किया गया है. श्री साहा आइआइएम,जोका से स्नातक हैं और आइटी व मार्केटिंग के क्षेत्र में बड़ी-बड़ी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. मेयर ने बताया कि जल्द ही हम लोग अपना वाट्सअप ग्रुप भी लांच करने जा रहे हैं. साथ ही हमारी योजना बिल्डिंग प्लान के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू करने की भी है. निगम के फेसबुक व ट््वीटर पेज, ऑनलाइन फार्म वितरण, ऑनलाइन असेसमेंट व पेमेंट इत्यादि ई-गवर्नेस के सभी काम अब श्री साहा ही देखेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें