कोलकाता. आइआइटी दिल्ली को एक सर्वेक्षण में भारत का सर्वश्रेष्ठ इंजीनियरिंग कॉलेज बताया गया है, जबकि कोलकाता का यादवपुर विश्वविद्यालय सरकारी कॉलेजों में अग्रणी है. हाल में जारी एजु-रैंड 2015 रैंकिंग्स के अनुसार सूची में सबसे ऊपर आइआइटी, दिल्ली का नाम है.
इसके बाद आइआइटी खड़गपुर, मुंबई, चेन्नई, गुवाहाटी और आइआइटी कानपुर का नाम है. कोलकाता का यादवपुर विश्वविद्यालय देश में सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेजों में सबसे आगे है. निजी कॉलेजों में बिट्स पिलानी को अव्वल बताया गया है. पूरी सूची में यादवपुर विश्वविद्यालय को 11वां स्थान मिला है, जबकि बिट्स इससे थोड़ा आगे 10वें नंबर पर है.
बंगाल इंजीनियरिंग एंड साइंस यूनिवर्सिटी (बीईएसयू) शिवपुर को 13वां स्थान मिला है, जो अब पहले इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग, साइंस एंड टेक्नोलॉजी (आइआइइएसटी) में उन्नत हो गया है. ये रैंकिंग उच्च शिक्षा पर एक ऑनलाइन मंच ‘एजु’ तथा अमेरिका के रैंड कॉरपोरेशन के बीच संयुक्त सहयोग का नतीजा है.