अगर गुरुवार तक निदेशक को नहीं हटाया जाता है तो शुक्रवार को सभी बस, मिनी बस व टैक्सी एसोसिएशन आपस में बैठक करेंगे और अगले सप्ताह सोमवार से पूरे राज्य में वाहन हड़ताल किया जायेगा. उन्होंने कहा कि वाहन मालिकों के साथ ही अपने कर्मचारियों को भी प्रताड़ित कर रहे हैं. कर्मचारियों से घूस मांगा जा रहा है और नहीं देने पर कसबा व साल्टलेक ऑफिस में तबादला करने की धमकी दी जा रही है. गौरतलब है कि उनके आरोपों को सुनने के बाद मामले की जांच कर उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.
Advertisement
पीवीडी निदेशक को हटाने की मांग
कोलकाता: बस, मिनी बस व टैक्सी एसोसिएशन ने अब नागरिक परिवहन विभाग के निदेशक के खिलाफ भ्रष्टाचार व घूस लेने का आरोप लगाते हुए उनको पद से हटाने की मांग की है. इस संबंध में सोमवार को बंगाल टैक्सी एसोसिएशन के महासचिव विमल गुहा ने परिवहन विभाग के प्रधान सचिव के साथ मुलाकात की और […]
कोलकाता: बस, मिनी बस व टैक्सी एसोसिएशन ने अब नागरिक परिवहन विभाग के निदेशक के खिलाफ भ्रष्टाचार व घूस लेने का आरोप लगाते हुए उनको पद से हटाने की मांग की है. इस संबंध में सोमवार को बंगाल टैक्सी एसोसिएशन के महासचिव विमल गुहा ने परिवहन विभाग के प्रधान सचिव के साथ मुलाकात की और उनसे पब्लिक व्हीकिल विभाग के निदेशक सी मॉर्गन को पद से हटाने की मांग की.
उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि पीवीडी के निदेशक परमिट देने के नाम पर बस व टैक्सी मालिकों से सरेआम घूस मांग रहे हैं, यहां कि महानगर मोटर ट्रेनिंग स्कूलों से घूस मांगा जा रहा है. उन्होंने कहा कि प्रत्येक महीने वह लगभग 16-20 लाख रुपये घूस ले रहे हैं और प्रत्येक महीने अपने परिवार के एक व्यक्ति को यह रुपया देकर अपने गांव भेज रहे हैं. उन्होंने कहा कि उनके मोटर ट्रेनिंग स्कूल के लिए निदेशक ने 40 हजार रुपये घूस मांगा था और नहीं देने पर स्कूल को नोटिस भेजा गया है. निदेशक द्वारा अवैध तरीके से वसूले गये राशि की विस्तृत जानकारी उन्होंने परिवहन सचिव को सौंप दी है और निदेशक के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए दो दिन का अल्टीमेटम किया है. उन्होंने कहा कि परिवहन सचिव ने गुरुवार तक मामले की जांच कर अपना फैसला लेने का आश्वासन दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement