हावड़ा. परिजनों से मिलने के लिए पुलिस पर रिश्वत मांगने और मारपीट करने का आरोप एक विचाराधीन कैदी ने लगाया है. सोमवार को हावड़ा कोर्ट में पेशी के लिए लाये गये विचाराधीन कैदी सूरज मल्लिक ने उक्त आरोप लगाया. उसने कहा कि पुलिस की कथित पिटाई में उसके सिर में चोट आयी है. हालांकि पुलिस ने कैदी के आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है. सूरज हत्या के एक मामले में विचाराधीन कैदी है. सोमवार को इस मामले की सुनवाई के सिलसिले में उसे हावड़ा कोर्ट लाया गया था. यहां उसे हावड़ा कोर्ट के लॉक अप एक अन्य विचाराधीन कैदी के साथ रखा गया. इस दौरान सूरज की मां कोर्ट लॉक अप में अपने बेटे से मिलने के लिए पुलिस से अनुरोध किया. लेकिन, सूरज की मां का आरोप है कि पुलिस वालों ने उससे मिलने के लिए रुपये की मांग की. इस बात की भनक सूरज को लग गयी. इस पर वह कॉर्ट लॉक अप में हंगामा करने लगे. आरोप है कि इस दौरान पुलिस कर्मियों व सूरज के बीच बीच कहासुनी होने लगी. इस दौरान सूरज घायल हो गया. जबकि, सूरज का आरोप है कि पुलिस की बंदूक की बट से वह चोटिल हुआ है. बहरहाल, इस घटना को लेकर घंटों कोर्ट परिसर में हंगामे का माहौल बना रहा.
BREAKING NEWS
Advertisement
परिजन से मिलने के लिए रिश्वत मांगने का आरोप
हावड़ा. परिजनों से मिलने के लिए पुलिस पर रिश्वत मांगने और मारपीट करने का आरोप एक विचाराधीन कैदी ने लगाया है. सोमवार को हावड़ा कोर्ट में पेशी के लिए लाये गये विचाराधीन कैदी सूरज मल्लिक ने उक्त आरोप लगाया. उसने कहा कि पुलिस की कथित पिटाई में उसके सिर में चोट आयी है. हालांकि पुलिस […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement