Advertisement
सुंदरवन में शुरू होगी क्रूज सेवा
कोलकाता और बांग्लादेश के बीच चलेगा क्रूज कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश के सुंदरवन के इलाके में क्रूज सेवा शुरू की जायेगी. इस संबंध में शीघ्र ही दोनों पक्षों के बीच समझौते पर हस्ताक्षर किये जायेंगे. इसमें करीब 300 करोड़ रुपये का निवेश होगा. उन्होंने कहा कि 10 […]
कोलकाता और बांग्लादेश के बीच चलेगा क्रूज
कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश के सुंदरवन के इलाके में क्रूज सेवा शुरू की जायेगी. इस संबंध में शीघ्र ही दोनों पक्षों के बीच समझौते पर हस्ताक्षर किये जायेंगे. इसमें करीब 300 करोड़ रुपये का निवेश होगा.
उन्होंने कहा कि 10 नये क्रूज खरीदने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. यह दोनों देशों के बीच चलेगा तथा पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए इसका इस्तेमाल किया जायेगा.
विकास के लिए सांसद कोटे से राशि
सुश्री बनर्जी ने बताया कि तारापीठ, फुरफुरा शरीफ, पाथेरचाकी और देऊसागर स्थित पर्यटक स्थलों में गेट बनाने के लिए राज्य सभा के सांसद कोटे से चार करोड़ रुपये दिये गये हैं. इसके साथ ही विभिन्न मेडिकल कॉलेजों के लिए पांच करोड़ रुपये सांसद कोटे से दिये गये हैं.
म्यांमार से हिल्सा मछली आयात की योजना
राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार राज्य सरकार राज्य में हिलसा मछली की मांग के अनुरूप आपूर्ति के लिए सीधे म्यांमार से हिलसा मछली आयात करने की योजना बनायी है. फिलहाल यह मछली बांग्लादेश से आती है. वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार बांग्लादेश में भी म्यांमार से ही हिलसा मछली आती है, लेकिन म्यांमार से सीधे हिलसा मछली के आयात से लागत कम लगेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement