-48 घंटे के बाद भी हत्यारे का सुराग नहीं-उसके एक अन्य प्रेमी राजू साव से की गयी पूछताछकोलकाता : बागुईहाटी के काठखोला के तीर्थदीप अपार्टमेंट में सोनिया सिंह उर्फ सुभद्रा हल्दारहत्याकांड की जांच के लिए गुरुवार को फॉरेंसिक टीम पहुंची. इधर फ्लैट से सुभद्रा का शव मिलने के 48 घंटे बीतने के बावजूद पुलिस अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं कर पायी है. फॉरेंसिक टीम सुभद्रा के फ्लैट में तीन घंटा से अधिक समय तक रहीं. टीम ने मौके पर से खून से भींगा कपड़ा, ग्लास और कागज पत्र से कई नमूना एकत्रित किया. इधर, सुभद्रा के हत्या में एक तीसरे व्यक्ति राजू साव का भी नाम सामने आ रहा है. बागुईहाटी थाना की पुलिस राजू साव से भी इस संबंध में पूछताछ कर रही है. बताया जाता है कि विकास सिंह से संपर्क टूटने के बाद उसके जीवन में राजू साव आया. सुभद्रा से राजू से शादी करने की इच्छा जतायी थी, लेकिन सुभद्रा के यौन कर्मी होने के वजह से राजू ने शादी करने से इनकार कर दिया. इसके बाद उसने यादवपुर के जीतेन साहा के साथ शादी की, हालांकि आखिर में हत्या के पीछे कौन है, अभी भी स्पष्ट नहीं हो पाया है. परिवार का आरोप है कि सुभद्रा के फ्लैट से रुपये, गहना और घर की दलील गायब है. इधर, पुलिस को सुभद्रा के काल डिटेल्स मिला है, उसमें हत्या के दो दिन आगे उसके मोबाइल के टावर का लोकेशन सोनागाछी मिला है. मोबाइल के कॉल लिस्ट की जांच के बाद पुलिस को पता चला है कि उसकी काफी अपरिचित लोगों के बातचीत होती थी.
BREAKING NEWS
Advertisement
बागुईहाटी में महिला हत्याकांड, फॉरेंसिक टीम ने की जांच
-48 घंटे के बाद भी हत्यारे का सुराग नहीं-उसके एक अन्य प्रेमी राजू साव से की गयी पूछताछकोलकाता : बागुईहाटी के काठखोला के तीर्थदीप अपार्टमेंट में सोनिया सिंह उर्फ सुभद्रा हल्दारहत्याकांड की जांच के लिए गुरुवार को फॉरेंसिक टीम पहुंची. इधर फ्लैट से सुभद्रा का शव मिलने के 48 घंटे बीतने के बावजूद पुलिस अभी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement