कोलकाता. सरकारी नौकरी दिलाने के नाम कर बेरोजगारों से लाखों रुपये ठगने के मामले में न्यूटाउन थाना की पुलिस ने एक संस्था के दो अधिकारियों को गिरफ्तार किया है. उनमें से एक संस्था की प्रबंध निदेशक अपराजिता जिंदाल और दूसरे अधिकारी विक्टर बंद्योपाध्याय हैं. बुधवार को दोनों को बारासात अदालत में पेश किया गया. कोर्ट ने दोनों को पांच दिनों तकपुलिस हिरासत में रखने का निर्देश दिया. पुलिस ने बताया कि दोनों ने सक्सेस करियर प्वाइंट के नाम से एक संस्था खोल रखी थी. संस्था की ओर से देश के विभिन्न एयरपोर्ट पर ग्राउंड स्टॉफ के पद पर नौकरी दिलाने के नाम पर बेरोजगार युवकों से लाखों रुपये ठग लिया गया था. शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि संस्था की ओर से नौकरी देने के लिए विभिन्न वेब पर विज्ञापन दिये जाते थे. विज्ञापन देख कर लोग संस्था से संपर्क करते थे. शिकायतकर्ता ने बताया कि नौकरी दिलाने के नाम उससे 45 हजार रुपये दोनों ने लिया था, लेकिन नौकरी नहीं मिली. शर्त के मुताबिक, नौकरी नहीं दिला पाने पर 45 हजार रुपये लौटाने की बात थी, लेकिन रुपये नहीं लौटाये गये. संस्था ने पाटूली, सोदपुर, लेकटाउन, गडि़या, एयरपोर्ट और केष्टोपुर सहित कोलकाता के बाहर भी ऑफिस खोल रखा था. न्यूटाउन थाना में पुलिस के विरुद्ध चार लाख 60 हजार रुपये जालसाजी का मामला दर्ज किया गया था. घटना का मूल आरोपी अभी भी फरार है.
BREAKING NEWS
Advertisement
नौकरी दिलाने के नाम ठगी, दो गिरफ्तार
कोलकाता. सरकारी नौकरी दिलाने के नाम कर बेरोजगारों से लाखों रुपये ठगने के मामले में न्यूटाउन थाना की पुलिस ने एक संस्था के दो अधिकारियों को गिरफ्तार किया है. उनमें से एक संस्था की प्रबंध निदेशक अपराजिता जिंदाल और दूसरे अधिकारी विक्टर बंद्योपाध्याय हैं. बुधवार को दोनों को बारासात अदालत में पेश किया गया. कोर्ट […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement