कोलकाता. खड़गपुर नगरपालिका में बोर्ड गठन को लेकर तृणमूल कांग्रेस पर गैर प्रजातांत्रिक रवैये अपनाने व कांग्रेस पार्षदों को धमकाने के आरोप में विधानसभा की कार्यवाही का बॉयकाट कर रहे कांग्रेस विधायक दल गुरुवार को फैसला करेगा. बुधवार को कांग्रेस विधायकों ने विधानसभा की कार्यवाही का बहिष्कार जारी रखा तथा विधानसभा के गेट पर मॉक एसेंबली लगायी. बाद में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कांग्रेस विधायक दल के नेता मोहम्मद सोहराब ने बताया कि विधानसभा के अध्यक्ष बिमान बनर्जी ने उन लोगों को मुलाकात के लिए बुलाया था और सदन की कार्यवाही में हिस्सा लेने का अनुरोध किया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस विधायकों की गुरुवार की सुबह 11 बजे बैठक बुलायी गयी है. बैठक में यह निर्णय लिया जायेगा कि कांग्रेस विधायक सदन की कार्यवाही में हिस्सा लेंगे या नहीं. उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस पार्षदों को धमकाया जा रहा है. उन्होंने आशा जतायी कि सरकार उच्च न्यायालय के निर्देश का पालन करेगी. कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक डॉ मानस भुईंया ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि कांग्रेस पार्षदों को धमकाया जा रहा है और उन पर आपराधिक मामले दर्ज किये जा रहे हैं. पुलिस, माफिया और समाज विरोधियों व तृणमूल कांग्रेस के बीच गंठबंधन हो गया है. उन्होंने कहा कि गुरुवार को कांग्रेस के केंद्रीय प्रभारी सीपी जोशी के साथ प्रदेश अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी और कांग्रेस नेताओं के बीच बैठक है. इस बैठक में यह मुद्दा उठाया जायेगा.
Advertisement
विधानसभा बॉयकाट पर आज फैसला लेगी कांग्रेस
कोलकाता. खड़गपुर नगरपालिका में बोर्ड गठन को लेकर तृणमूल कांग्रेस पर गैर प्रजातांत्रिक रवैये अपनाने व कांग्रेस पार्षदों को धमकाने के आरोप में विधानसभा की कार्यवाही का बॉयकाट कर रहे कांग्रेस विधायक दल गुरुवार को फैसला करेगा. बुधवार को कांग्रेस विधायकों ने विधानसभा की कार्यवाही का बहिष्कार जारी रखा तथा विधानसभा के गेट पर मॉक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement