कोलकाता : सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए मुर्शिदाबाद जिले में भारत-बांग्लादेश सीमा इलाके से 26 किलो चांदी जब्त किया. बीएसएफ सूत्रों के अनुसार, जब्त चांदी छोटे-छोटे टुकड़े के रूप में है. साउथ बंगाल फ्रंटियर बीएसएफ के अंतर्गत बीएसएफ की 20वीं बटालियन को यह खुफिया जानकारी मिली थी कि तस्करों का एक दल भारी मात्र में चांदी बांग्लादेश ले जाने वाला है.
मिली सूचना के आधार पर रविवार को 20 वीं बटालियन के निमीटीटा बॉर्डर आउट पोस्ट (बीओपी) पर तैनात जवानों ने सीमावर्ती इलाके में विशेष अभियान चलाया. इस दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति को एक बैग लेकर जाते देख जब बीएसएफ टीम ने उसे पकड़ने का प्रयास किया तो वह बैग फेंक कर नदी के रास्ते भाग निकला. तलाशी में उस बैग से लगभग 26 किलो चांदी के दाने बरामद हुए, जिसकी बाजार में कीमत लगभग दस लाख रुपये है. बीएसएफ ने बरामद चांदी को कस्टम के हवाले कर दिया है. इस वर्ष अब तक साउथ बंगाल फ्रंटियर बीएसएफ ने लगभग 30 लाख रुपये कीमत के लगभग 100 किलो चांदी जब्त किये हैं.