कल्याणी. कृष्णानगर और माझदीया के बीच चलनेवालीं बसों के मालिकों के हड़ताल पर चले जाने से बसों का चलना बंद हो गया. इससे इलाके के नागरिकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. कृष्णानगर बस मालिक एसोसिएशन के सचिव अशोक घोष का कहना है कि मैजिक बसों के कर्मचारियों ने कल कुलगाछी नामक गांव में बसों के कर्मचारियों पर हमला किया था, जिसके कारण कई कर्मचारी घायल हो गये हैं. सुरक्षा की मांग पर इस रूट की सभी 40 बसों का आवागमन बंद है. बादकुल्ला की किशोरी छपरा में मिलीकल्याणी. लगभग एक महीने पहले बादकुल्ला की किशोरी प्रिया सरकार का परिचय कृष्णानगर के राजेश शेख से हुआ था. उसके बाद प्रिया गायब हो गयी. उसकी गुमशुदगी की शिकायत ताहेरपुर थाना में दर्ज करायी गयी थी. पुलिस राजेश के मोबाइल टावर के आधार पर राजेश और प्रिया को छपरा के जगदीशपुर से पकड़ कर वापस यहां ले आयी है. आरोप है कि राजेश ने प्रिया को किसी कार्यक्रम में नाचनेवाले ग्रुप के हाथों बेच दिया था. घायल बीएसएफ जवान की मौतकल्याणी. 12 मई को सुबह बैरकपुर एवं टीटागढ़ के बीच अप कृष्णानगर लेकल ट्रेन में बम विस्फोट हुआ था. उसमें रानाघाट थाना क्षेत्र के पायराडांगा प्रीति नगर के आलोक शील घायल हो गये थे. वह बीएसएफ के जवान थे और गुजरात के भुज में कार्यरत थे. 14 मई को शांतिपुर कॉलेज में वह बीए की परीक्षा में बैठनेवाले थे. कल रात अस्पताल में उनकी मौत हो गयी. शव को गांव में लाया गया था. उन्हें अंतिम बार देखने के लिए गांववाले उमड़ पड़े थे. इस दौरान सबकी आंखें नम थीं.
BREAKING NEWS
Advertisement
कृष्णानगर-माझदीया रूट की बसंे हड़ताल पर
कल्याणी. कृष्णानगर और माझदीया के बीच चलनेवालीं बसों के मालिकों के हड़ताल पर चले जाने से बसों का चलना बंद हो गया. इससे इलाके के नागरिकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. कृष्णानगर बस मालिक एसोसिएशन के सचिव अशोक घोष का कहना है कि मैजिक बसों के कर्मचारियों ने कल कुलगाछी नामक गांव […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement