11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हनुमान जूट मिल हिंदी हाइस्कूल का बेहतर रहा रिजल्ट

कोलकाता. हावड़ा के पुराने स्कूलों में से एक हनुमान जूट मिल हिंदी हाइ स्कूल के 12वीं के नतीजे काफी बेहतर रहे. स्कूल के प्रधानाध्यापक श्री केपी राय ने बताया कि स्कूल में कुल 416 लड़कों ने उच्च माध्यमिक की परीक्षा दी थी जिसमें से 362 लड़के उत्तीर्ण रहे जबकि 69 लड़के प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण […]

कोलकाता. हावड़ा के पुराने स्कूलों में से एक हनुमान जूट मिल हिंदी हाइ स्कूल के 12वीं के नतीजे काफी बेहतर रहे. स्कूल के प्रधानाध्यापक श्री केपी राय ने बताया कि स्कूल में कुल 416 लड़कों ने उच्च माध्यमिक की परीक्षा दी थी जिसमें से 362 लड़के उत्तीर्ण रहे जबकि 69 लड़के प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण रहे. इस दौरान स्कूल का कुल रिजल्ट 87 प्रतिशत रहा. स्कूल में विक्रमजीत पाठक 418 नंबर के साथ प्रथम, मनीष कुमार सिंह 417 नंबर के साथ द्वितीय जबकि पंकज साह 414 नंबर के साथ तृतीय स्थान पर रहे. जनता आदर्श विद्यालय का बेहतर रहे नतीजे हावड़ा जनता आदर्श विद्यालय और जनता आदर्श फॉर गर्ल्स दोनों के नतीजे इस वर्ष बेहतर रहे. जनता आदर्श विद्यालय में इस वर्ष कुल 88 परीक्षार्थियों ने 12वीं की परीक्षा दी थी जिसमें से 75 छात्र उत्तीर्ण रहे. जिसमें राज शेखर सिंह 397 अंक प्राप्त कर प्रथम, सैफ अली ने 372 अंक प्राप्त कर द्वितीय जबकि 351 नंबर के साथ अजय पासवान तृतीय स्थान पर रहे.जनता आदर्श विद्यालय फॉर गर्ल्स जनता आदर्श विद्यालय फॉर गर्ल्स की लड़कियों ने इस बार 12वीं की परीक्षा में बेहतर रिजल्ट किया. स्कूल से कुल 95 छात्राओं ने 12 वीं की परीक्षा दी थी जिसमें से 86 लड़कियां पास रहीं. इसमें ब्यूटी कुमारी सिंह (355 नंबर) और संजना गुप्ता (355) दोनों ही संयुक्त रुप से प्रथम स्थान प्राप्त किया. निकेता पासवान 333 नंबर प्राप्त कर द्वितीय स्थान जबकि 323 नंबर प्राप्त कर संजू प्रजापति तृतीय स्थान पर रही. इस दौरान स्कूल के प्रधानाध्यापक ओम प्रकाश सिंह ने बताया कि स्कूल के और बेहतर रिजल्ट के लिए स्कूल प्रशासन तत्पर है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें